MP News: आज से हटेगा भोपाल का BRTS कॉरिडोर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
MP News: भोपाल के लोगों का लंबा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. आज रात से भोपाल का बीआरटीएस कॉरिडोर हटना शुरू हो जाएगा. भोपाल के यातायात में बाधक बन रहे इस कॉरिडोर से रोजाना लोगों को जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए इस बीआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण किया गया था, लेकिन अव्यवस्थित प्लानिंग के चलते कॉरिडोर एक बड़ी बाधा बन गया. जिसको हटाने को लेकर लंबे अरसे से न सिर्फ पहल चल रही थी, बल्कि अलग-अलग स्तर पर सामाजिक संगठन आवाज उठा रहे थे.
भोपाल के बैरागढ़ इलाके से इस कॉरिडोर को हटाने का काम शुरू किया जाएगा. विसर्जन घाट से हलालपुर तक करीब 5 किलोमीटर के दायरे में रेलिंग, 8 यूनिपोल,13 बस स्टॉप और 30 से ज्यादा सिग्नल हटाए जाएंगे.यह पूरा काम कॉरिडोर के अंदर रात के समय होगा, इसकी खास बात यह रहेगी की जितनी जगह से कॉरिडोर हटाया जाएगा. इसी के साथ रोड भी रिपेयर किया जाएगा, एक साथ दोनों काम होते रहेंगे. जिस समय न सिर्फ बचेगा बल्कि काम भी जल्दी हो सकेगा.
यहां सबसे ज्यादा परेशानी-
इस पूरे कॉरिडोर की बड़ी समस्या बैरागढ़ मार्केट से लेकर 1 किलोमीटर हिस्से में आएगी. यहां सभी सर्विस लेन पर अतिक्रमण है.मुख्य सड़क पर पार्किंग के कारण रोड कम बचता है, ऐसे में सिग्नल लेने पर वाहन होने से ट्रैफिक की समस्या बढ़ जाएगी. इस पूरे कॉरिडोर में बैरिकेड हटाने से वाहन चलाना परेशानी का सबक बन सकता है. काम भले रात को होगा लेकिन बड़े पैमाने पर इस पूरे रोड निर्माण मटेरियल रखने का काम शुरू हो गया है. जिससे आम लोगों को यातायात की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर संजय खंडे की माने तो बैरागढ़ में आज से विसर्जन घाट को लेकर लालघाटी का कॉरिडोर हटाने का काम शुरू होगा. कॉरिडोर हटाने के साथ ही सड़क रिपेयर होगी. कॉरिडोर के अंदर की तरफ का काम होगा, वही सबसे ज्यादा परेशानी बैरागढ़ इलाके में ही है जहां पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम के हालात है.
निगम बाद में हटाएगा अपने हिस्से का कॉरिडोर-
शहर में नगर निगम को भी कुछ हिस्से से कॉरिडोर हटाना है. वह काम शुरू होने में अभी वक्त लगेगा निगम ने इसके लिए एजेंसी तय करने के लिए टेंडर बुलाए हैं. टेंडर खोलने के साथ आगे की प्रक्रिया शुरू होगी तो दूसरी और लाल बस का सफर भी कल से थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है.