कोहली की रणजी में वापसी दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए खास रही. उन्हें न केवल एक दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला बल्कि उनका प्यार भी मिला. कोहली ने मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों पर प्यार बरसाते हुए अपनी पूरी किट ही गिफ्ट कर दी.
क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ लंबे समय के बाद रणजी में वापसी की है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहा है. हालांकि सालों बाद वापसी कर रहे कोहली इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए.
दिल्ली और रेलबे के मैच में कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. जब मैच शुरु हुआ तो एक फैन विराट कोहली के पास बैरिकेडिंग कुद कर पहुंच गया.
घरेलू क्रिकेट में इतने लंबे समय बाद कोहली को खेलते देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े. स्टेडियम के बाहर टॉस से पहले ही दर्शकों की लंबी कतारें लग गईं, जिनकी लंबाई लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक थी.
2012 के बाद यह पहली बार होगा जब कोहली रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे. हालांकि, गर्दन में खिंचाव के कारण वह 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे.
दिल्ली की संभावित टीम में विराट कोहली का नाम भी शामिल किया गया है. हालांकि, कोहली ने अब तक DDCA से रणजी खेलने के बारे में कोई संपर्क नहीं किया है.