अब बात करते हैं काव्या के होने वाले दूल्हे, अनिरुद्ध रविचंदर की. अनिरुद्ध साउथ इंडियन सिनेमा के टॉप म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं. याद है वो गाना “व्हाय दिस कोलावरी डी”? जी हां, ये अनिरुद्ध का ही कमाल था, जिसने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया.