कौन है काव्या मारन का BF? इस ‘गाने-बजाने’ वाले लड़के पर आ गया था 410 करोड़ की मालकिन का दिल, अब जल्द होने वाली है शादी!

अब बात करते हैं काव्या के होने वाले दूल्हे, अनिरुद्ध रविचंदर की. अनिरुद्ध साउथ इंडियन सिनेमा के टॉप म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं. याद है वो गाना “व्हाय दिस कोलावरी डी”? जी हां, ये अनिरुद्ध का ही कमाल था, जिसने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया.
Kavya Maran and Anirudh Ravichander

काव्या मारन और अनिरुद्ध रविचंदर

Kavya Maran and Anirudh Ravichander Wedding: आईपीएल के मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चीयर करती हुई काव्या मारन को तो आपने देखा ही होगा. लेकिन इस बार काव्या खबरों में अपनी प्रोफेशनल सक्सेस नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, 410 करोड़ की मालकिन काव्या मारन जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. और सबसे मजेदार बात? अनिरुद्ध कोई और नहीं, बल्कि सुपरस्टार रजनीकांत के भांजे हैं.

कौन हैं काव्या मारन?

काव्या मारन वो नाम है, जो बिजनेस और क्रिकेट की दुनिया में चमकता है. वो सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन और सीईओ हैं. उनके पिता कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क के मालिक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 19,000 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. काव्या की अपनी नेटवर्थ भी कम नहीं, पूरे 410 करोड़ रुपये. वो न सिर्फ बिजनेसवुमन हैं, बल्कि आईपीएल के दौरान अपनी टीम के लिए जोश और जुनून दिखाने के लिए भी जानी जाती हैं. स्टेडियम में उनकी मौजूदगी और चेहरा हमेशा फैंस का ध्यान खींचता है.

म्यूजिक का जादूगर अनिरुद्ध रविचंदर

अब बात करते हैं काव्या के होने वाले दूल्हे, अनिरुद्ध रविचंदर की. अनिरुद्ध साउथ इंडियन सिनेमा के टॉप म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं. याद है वो गाना “व्हाय दिस कोलावरी डी”? जी हां, ये अनिरुद्ध का ही कमाल था, जिसने रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया. इसके अलावा, उन्होंने जवान, RRR, और रजनीकांत की कई फिल्मों के लिए शानदार म्यूजिक दिया है. खबरों के मुताबिक, अनिरुद्ध एक फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये बताई जाती है. भले ही ये काव्या की नेटवर्थ के सामने कम हो, लेकिन टैलेंट के मामले में अनिरुद्ध किसी से पीछे नहीं.

यह भी पढ़ें: Karishma Kapoor के एक्स हस्बैंड Sunjay Kapur का निधन, पोलो खेलते वक्त आया हार्ट अटैक

कैसे शुरू हुई ये लव स्टोरी?

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रेडिट पोस्ट ने हलचल मचा दी. एक यूजर ने दावा किया कि काव्या और अनिरुद्ध पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, वो लॉस एंजिल्स में साथ में छुट्टियां मनाते भी नजर आए. रेडिट यूजर ने तो ये भी कहा कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. और इस शादी में सुपरस्टार रजनीकांत की खास भूमिका होगी. अब भला थलाइवा की एंट्री हो और शादी का रंग-रूप न बढ़े, ऐसा हो ही नहीं सकता.

कमाई में अंतर, लेकिन प्यार में बराबरी

काव्या और अनिरुद्ध की जोड़ी में एक बात जो सबका ध्यान खींच रही है, वो है उनकी नेटवर्थ का अंतर. काव्या की 410 करोड़ की संपत्ति के सामने अनिरुद्ध की 50 करोड़ की नेटवर्थ भले ही छोटी लगे, लेकिन प्यार में तो दिल की बातें मायने रखती हैं, न कि बैंक बैलेंस. अनिरुद्ध का म्यूजिक और काव्या का बिजनेस सेंस इस जोड़ी को परफेक्ट बनाता है. दोनों अपने-अपने फील्ड में सुपरहिट हैं, और अब साथ में जिंदगी की नई पारी शुरू करने को तैयार हैं.

रजनीकांत का नाम सुनते ही फैंस के दिलों में अलग ही जोश आ जाता है. खबर है कि वो इस शादी में अहम भूमिका निभाएंगे. अब ये भूमिका क्या होगी, ये तो शादी का दिन आने पर ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि रजनीकांत की मौजूदगी इस शादी को और भी ग्रैंड बना देगी.

ज़रूर पढ़ें