ममता बनर्जी की ये श्रद्धांजलि इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि सालों पहले ममता बनर्जी के सिंगूर आंदोलन से रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट अधूरा रह गया था.
इससे पहले, ममता बनर्जी सरकार को अगस्त में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले को लेकर भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या ने उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
Kolkata Rape-Murder Case: ममता ने डॉक्टरों को भरोसा देते हुए कहा कि सीपी को मंगलवार शाम चार बजे तक हटा दिया जाएगा और विनीत गोयल की जगह नए सीपी अपना कार्यभार संभाल लेंगे.
इससे पहले, डॉक्टरों ने बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने खारिज कर दिया था. इस कारण पिछले प्रयास विफल रहे थे. बाद में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने अपनी मांग में थोड़ी नरमी लाते हुए केवल बैठक की बातचीत और उसकी हस्ताक्षरित प्रति प्रदान करने की मांग की.
Kolkata Rape-Murder Case: ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान ज़रूर निकालूंगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी.
इस बीच, बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्होंने कोलकाता के रेप-मर्डर केस में दोषियों को बचाने की कोशिश की है. बीजेपी के नेताओं ने ममता बनर्जी से आग्रह किया है कि वे इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लें और अपने पद से इस्तीफा दें.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान आदेश दिया कि डॉक्टर काम पर लौटें और उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि डॉक्टर काम पर वापस नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बंगाल सरकार ने डॉक्टरों से संपर्क साधने के लिए ईमेल भेजा है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए आमंत्रित किया है. टीएमसी नेता और स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कक्ष में प्रतिनिधियों का इंतजार किया, लेकिन डॉक्टरों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
Mamata Banerjee: सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का समय पास में हैं. इस वजह से हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
पश्चिम बंगाल में ममता को बड़ा झटका, कोलकाता कांड के विरोध में TMC सांसद ने दिया इस्तीफा