नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं."
MP News: पुलिस के प्रेम पूर्वक वार्तालाप और आश्रम की सेवा के बाद आकाश ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है. जिस पर एसडीओपी ने नेपाल दूतावास में संपर्क कर आकाश के भाई बैशाकी लोधी को सूचना दी.