Sanvika: पंचायत वेब सीरीज में प्रधान की बेटी का किरदार निभाने वाली सान्विका पॉपुलर हो गई. शो में उनके सरल और साधा लुक ने सबका दिल जीत लिया. लेकिन असल जीवन में वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती है.
पंचायत सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं.