TNPL ने आर अश्विन और उनकी कप्तानी वाली टीम डिंडुगल ड्रैगन्स पर लगे बॉल टैंपरिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. ड्रैगन्स पर मदुरै पैंथर्स ने बॉल टैंपरिंग के आरोप लगाए थे और उनकी शिकायत टीएनपीएल के सीईओ कनन से की थी.
मैच में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का रौद्र रुप देखने को मिला. अश्विन को अंपायर ने आउट करार दिया. जिस पर वो भड़क गए.