TNPL में अंपायर पर भड़के आर अश्विन, आउट होने के बाद खोया आपा
आर अश्विन
TNPL 2025: कल कोयंबटूर में डिंडीगुल ड्रैगन्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस के बीच टीएनपीएल 2025 का 5वां मैच खेला गया. तिरुप्पुर तमिजहंस ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम 93 रन ही बना सकी. तिरुप्पुर तमिजहंस ने आसानी से रन चेज कर मैच जीत लिया. इस मैच में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का रौद्र रुप देखने को मिला. अश्विन को अंपायर ने आउट करार दिया. जिस पर वो भड़क गए.
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान अश्विन को इस मैच में साई किशोर ने आउट कर दिया. 5वें ओवर की पांचवी गेंद पर अश्विन ने खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट को छोड़ पैड पर लग गई. इसके बाद गेंदबाजी टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले पर अश्विन भड़क गए और बहस करने लगे. लेकिन अंपायर ने उनकी एक नहीं सुनी. इसके बाद भी अश्विन का गुस्सा शामत नहीं हुआ और जाते जाते अपना बैट पैड पर मारकर, उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया.
इस मैच में अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की हालत खराब रही. टीम 16 ओवर में केवल 93 रन ही बना सकी और शिवम सिंह 30 रन की पारी खेलकर टीम के टॉप स्कोरर रहे. एसाक्कीमुथु ए ने तिरुप्पुर के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. रन चेज में तिरुप्पुर के लिए तुषार रहेजा ने 65 रन की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें: “टीम का साथ मिले तो बुमराह खेलेंगे पूरी सीरीज”, पूर्व गेंदबाजी कोच ने वर्क लोड मैनेजमेंट पर कही यह बात
आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस: अमित सात्विक, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), एस राधाकृष्णन, प्रदोष रंजन पॉल, उथिरसामी सासिदेव, मोहम्मद अली, रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), एसाक्कीमुथु ए, एम मथिवन्नन, आर सिलंबरासन, टी नटराजन
डिंडीगुल ड्रैगन्स: शिवम सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), विमल खुमार, हनी सैनी, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), मान बाफना, एम कार्तिक सरन, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर, डीटी चंद्रशेखर, गणेशन पेरियास्वामी