हार ने न केवल भारतीय टीम के मनोबल पर असर डाला, बल्कि WTC के फाइनल में पहुंचने के समीकरणों को भी गड़बड़ा दिया है. WTC की प्वाइंट्स टेबल में इस समय साउथ अफ्रीका शीर्ष स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर है और भारत पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथ दिन टी तक 7 विकेट गवाकर 201 रन बना लिए हैं. भारत के सामने फॉलोऑन से बचने के लिए 45 रन बनाने का दबाव है.
WTC: भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीनों टेस्ट जीतता है, तो सीरीज 4-1 से जीत कर टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.
इंग्लैंड खुद WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन उसकी इस जीत ने न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कमजोर कर दिया है. इंग्लैंड फिलहाल 43.75 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है, लेकिन वह अन्य टीमों का खेल खराब कर सकती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी फाइनल की रेस में शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. WTC फाइनल जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.