WTC Final की रेस में भारत के साथ ये टीमें भी शामिल, जानें क्या है अभी समीकरण
WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की जीत से WTC की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. भारतीय टीम एक बार फिर टॉप पर पहुंच गई है.
Exciting days ahead in the #WTC25 as little separates the five sides in the race for the Final 🏏
More ➡ https://t.co/yaJfw55G5a pic.twitter.com/nqhJexe6kv
— ICC (@ICC) November 26, 2024
यह जीत भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमें 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट में भिड़ेंगी.
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत फिर टॉप पर
WTC पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 15 मैचों में 9 जीत, 5 हार और एक ड्रॉ के साथ 110 अंकों और 61.11% जीत प्रतिशत के साथ फिर से पहले स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ 90 अंकों और 57.69% जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी फाइनल की रेस में शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. WTC फाइनल जून 2025 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी या निकलेगा कोई और रास्ता? ICC की मीटिंग में होगा फैसला
क्या है फाइनल के समीकरण
भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी चार मैचों में से तीन में जीत और एक को ड्रॉ कराना होगा. अगर भारत एक भी मैच हारता है, तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए छह में से पांच मैच जीतने होंगे. कंगारूओं को भारत के खिलाफ चार टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं. श्रीलंका के लिए सभी चार मुकाबलों में जीत जरूरी है. साउथ अफ्रीका को भी चार में से चार मैच जीतने होंगे. न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट जीतने होंगे.