MP News: छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश, हिंदुओं को धमका रहे थे आरोपी आरोपी, 3 पर FIR

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सत्य नारायण, राजेश दाढ़े और अराधना बावने के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है.
A large number of villagers were called for religious conversion in Chhindwara.

छिंदवाड़ा में धर्म परिवर्तन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को बुलाया गया था.

Input- मुकेश तिवारी

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मामला सामने आया है. खापाभाट इलाके में एक मकान में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान धर्म परिवर्तन की सूचना पाकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और जमकर विरोध किया. हालांकि हिंदूवादी संगठनों ने धर्म परिवर्तन होने नहीं दिया. वहीं हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

धमकी और प्रलोभन देकर करवा रहे थे धर्म परिवर्तन

पूरा मामला छिंदवाड़ा के खापाभाट इलाके का है. जहां चंगाई सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में हिंदुओं को बड़ी संख्या में बुलाया गया था. जिसमें धमकी देकर और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश करवाई जा रही थी. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों का विरोध किया और हिंदुओं का धर्म परिवर्तन नहीं होने दिया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा.

पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को धर्म परिवर्तन के लिए सभा के आयोजन की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सत्य नारायण, राजेश दाढ़े और अराधना बावने के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपियों ने धमकी, दबाव और प्रलोभन देकर हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दुष्प्रेरित किया. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं: भोपाल के युवक की हुई हिंदू धर्म में वापसी, विश्वास सारंग बोले- जबरन दबाव बनाकर शुभम को अमन खान बनाया

ज़रूर पढ़ें