Chhattisgarh: मोर संगवारी योजना का लोगों को मिल रहा लाभ, कार्यालय के चक्कर लगाए बिना घर पहुंच रहे दस्तावेज
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में हर वर्ग को लाभ मिल रहा है. शासकीय कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में चरणबद्ध रूप से “मोर संगवारी” योजना के माध्यम से लोगों को 27 प्रकार के सेवाएं घर पहुंच दी जा रही है. यानी कि एक फोन कॉल पर संगवारी आपके घर पहुंच कर आपकी सारी समस्याओं का हल कर रहे हैं.
मोर संगवारी योजना से लोगों को मिल रहा लाभ
राज्य में विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद 29 जुलाई को शासकीय सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य में ’’मोर संगवारी’’ योजना संचालित की जा रही है. इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी व्यवधान और कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है. सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है. मोर संगवारी के अंतर्गत राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं की सुविधा एक फोन कॉल पर मिल रही है.
ये भी पढ़ें- CBI करेगी महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिए संकेत
कार्यालय के चक्कर लगाए बिना घर पहुंच रहे दस्तावेज
ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित की जा रही हैं. योजना के अंतर्गत टोल-फ्री नंबर पर काल करने पर संगवारी घर पहुंच कर योजना से जुड़ी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करते है. इसके लिए कोई भी घर बैठे टोल-फ्री नंबर 14545 में काल करके संपर्क कर सकता है. विष्णुदेव साय की सरकार में सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. सरकार अपने संकल्प से जिस छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, उसे संवारने का काम भी हम करेंगे को तेजी से पूरा करेंगे .