MP News: प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर भड़के जीतू पटवारी, कहा- इसी जनता के पास जाना पड़ेगा

प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर कांग्रेस भड़क गई है. जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गए हैं.
Congress angry over Prahlad Patel's begging statement

प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर जीतू पटवारी ने अंहकारी बताया.

Prahlad Patel Statement: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रहलाद पटेल को अहंकारी बताते हुए कहा कि याद रखिए आपको इसी जनता के पास वापस जाना पड़ेगा. कैबिनेट मंत्री के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष सहित कई कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला

एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है. इसके बाद कांग्रेस भड़क गई और प्रहलाद पटेल के साथ ही भाजपा सरकार पर हमलवार हो गई है. विवादित बयान के बाद से ही कैबिनेट मंत्री घिरते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: रील बनाते समय युवती बोली- लड़कियां खरीदती और बेचती हूं; वीडियो में 2 नाबालिग भी दिखीं, अब मांग रही माफी

ये जनता का अपमान है- जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता का अपमान किया है. जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रदेशवासियों भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है, यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है. ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं. जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है तो भिखारी कहने से भी नहीं चूकते हैं. अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे.’

सरकार ने रोजगार देने के लिए क्या किया- सिंघार

प्रहलाद पटेल के बयान पर जीतू पटवारी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, ‘शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हमको वोट के लिए योजना बनानी पड़ती है. तो इसको क्या कहा जाए.’ सिंघार ने आगे कहा कि सरकार प्रहलाद पटेल बताएं भिखारी कौन हुआ और वह किसको भिखारी कह रहे हैं?

ज़रूर पढ़ें