घने स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI 500 के करीब, GRAP-4 लागू, ‘ऑड-ईवन’ योजना लागू करने की मांग
दिल्ली में AQI 490 पार
Delhi AQI Today: दिल्ली समेत NCR में एक बार फिर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 के करीब दर्ज किया गया है, जो हवा की खतरनाक श्रेणी में आता है. लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हो रही है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
दिल्ली में रहने वाले एक युवक ने कहा, “प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. मैं द्वारका से आ रहा हूं और मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सरकार को कुछ करना चाहिए. यह अच्छी बात है कि राष्ट्रीय राजधानी में जीआरएपी 4 लागू किया गया है. मेरा सुझाव है कि ‘ऑड-ईवन’ योजना भी लागू की जानी चाहिए.”
#WATCH | Delhi | Drone visuals around Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city; GRAP 4 invoked in the national capital.
— ANI (@ANI) December 14, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 491, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/RRGgUwGleD
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार और गाजीपुर इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 491 दर्ज किया गया है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा आईटीओ में 484, पहाड़गंज में 488, रोहिणी में 499, जहांगीरपुरी में 495 दर्ज किया गया है.
AQI कम होने पर GRAP होगा रद्द
दिल्ली में लागू किए गए GRAP-IV पर पर्यावरणविद् भावरीन कंधारी ने कहा, “GRAP एक प्रतिक्रियात्मक उपाय है. भयावह आंकड़े देखने के बाद ही GRAP-IV लागू किया जाता है. पिछले कई वर्षों में नीति निर्माताओं द्वारा लिए गए निर्णय ही परिणाम स्वरूप हमें यह सब देखने को मिल रहा है; यह रातोंरात होने वाली स्थिति नहीं है. कुछ दिनों बाद, जब AQI के आंकड़े गिरेंगे, तो GRAP को रद्द कर दिया जाएगा. यह कोई समाधान नहीं है.”