MP News: पूर्व CM दिग्विजय सिंह की जमीन UP में धोखाधड़ी करके बेच दी, निर्माण काम शुरू होने के बाद पता चला

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जमीन को UP में धाखेधड़ी से बेचने का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद दिग्विजय बनकर जमीन का सौदा कर दिया.
Digvijay Singh's land sold fraudulently in UP

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जमीन UP में धाखेधड़ी से बेच दी गई.

Digvijay Singh Property In UP: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की जमीन को यूपी में धोखाधड़ी करके बेच दिया गया. हैरत की बात यह है कि कांग्रेस नेता को इस बात की भनक तक नहीं लगी. जब जमीन के केयर टेकर ने जमीन पर निर्माण काम देखा तो मामले में पता चला है.

1989 में ही बेच दी थी जमीन

दिग्विजय सिंह की उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में लगभग  0.152 हेक्टेयर जमीन थी. अलापुर तहसील के रामनगर महुवर गांव में स्थित इस जमीन(प्लॉट नंबर 1335K) का रजिस्ट्रेशन दिग्विजय सिंह की मां अपर्णा सिंह के नाम पर था. लेकिन दिग्विजय की मां का 1986 में ही निधन हो गया था. इसके बाद दिग्विजय ने उत्तराधिकारी के लिए आवेदन किया था, और 18 मई 2024 को दिग्विजय के नाम पर जमीन का रजिस्ट्रेशन भी हो गया था.

जमीन के केयर टेकर अनिल यादव ने आरोप लगाया कि अलापुर तहसील के ही रहने वाले राम हरिक चौहान ने 1989 में ही दिग्विजय बनकर सेवानिवृत्त एक पुलिस अधिकारी को जमीन बेच दी. जब खरीदार के परिवार वालों ने शुक्रवार को जमीन पर निर्माण काम शुरू कराया तो मामले में खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें: MP Weather: आज मौसम का मिलाजुला मिजाज; भोपाल में छाए रहेंगे बादल, चंबल में तापमान बढ़ा रहेगा

जिला प्रशासन ने निर्माण काम रुकवाया

दिग्विजय सिंह की जमीन पर शुक्रवार को जब निर्माण काम शुरू हुआ तो हड़कंप मच गया. जमीन के केरयर टेकर अनिल यादव ने पहुंचकर विरोध जताया. जब विवाद बढ़ा तो अनिल यादव ने जिला प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने निर्माण काम को रुकवा दिया.

फर्जी तरीके से बेची जमीन

दिग्विजय सिंह की जमीन के केयर टेकर अनिल यादव ने पुलिस से शिकायत की है. अनिल ने अपनी शिकायत में बताया, ‘आलापुर तहसील के केवतली गांव के ही रहने वाले राम हरक चौहान ने धोखाधड़ी की है. राम हरक चौहान ने फर्जीवाड़ा करके खुद दिग्विजय सिंह बनकर जमीन को बेच दिया.

ज़रूर पढ़ें