‘आप मेरा अपमान…’,ऑक्सफोर्ड में Mamata Banerjee का हुआ विरोध, छात्रों ने Go Back के लगाए नारे
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी का हुआ विरोध
Mamata Banerjee: गुरुवार, 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंची थीं. इस दौरन भीड़ ने उनका विरोध किया. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में ममता के भाषण के दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही भीड़ ने उनसे कई तीखे सवाल भी पूछ. जिसके जवाब में ममता से कहा कि आप मेरा नहीं, बल्कि अपने इंस्टीटूशन का अपमान कर रहे हैं.
‘Go Back’ के लगे नारे
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में भाषण देने पहुंची थी. जब वो भाषण दे रही थीं तो उस वक्त काफी हंगामा शुरू हो गया. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने ‘Go Back’ के नारे लगाए. इसक साथ ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल भी खड़ा किया.
छात्रों के हंगामे को देख ममता बनर्जी ने कहा कि आरजी कर का मामला अदालत में है और यह केस केंद्र सरकार के पास है. इसलिए इस मसले पर राजनीति न करें. आप मेरे राज्य में आकर राजनीति कर सकते हैं, यहां नहीं. क्योंकि, यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. हंगामे के बीच ममता ने भीड़ की तरफ एक तस्वीर दिखाई और कहा, देखिए कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई थी. इसके अलावा जब ममता ने कहा कि बंगाल में करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव आए हैं, तो एक छात्र ने उनसे विशेष निवेशकों के नाम पूछ दिया. मगर कुछ छात्रों ने उसे चुप करा दिया. छात्रों ने कहा कि यह कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है.
ममता को रोकना पड़ा भाषण
कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों ने बंगाल में हुई हिंसा, आरजी कर कॉलेज रेप-मर्डर केस और संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर भी सवाल उठाए. ममता ने कहा- आप जानते हैं कि यह मामला अदालत में है और ये केस हमारे हाथ में नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है. हंगामे की वजह से ममता को भाषण रोकना पड़ा. यह विरोध स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI-UK) ने किया है. छात्र संगठन ने कहा कि हम ममता बनर्जी के झूठे दावों का विरोध कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill के खिलाफ मुसलमानों से AIMPLB की अपील, अलविदा की नमाज के वक्त बांधें काली पट्टी
भाजपा का रिएक्शन
इस घटना का वीडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारी बंगाली हिंदू समुदाय से थे. भाजपा ने इस घटना को ‘बंगाल के लिए शर्मिंदगी’ बताया है. पार्टी का कहना है कि विदेश में रहने वाले बंगाली हिंदू भी ममता को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने बंगाल की विरासत को नष्ट कर दिया है.