IND vs NZ: राजकोट की पिच पर भारतीय गेंदबाजी की होगी परीक्षा, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. वडोदरा में खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
Team India

टीम इंडिया

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है. वडोदरा में खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा मैच शुरू होने से पहले भारतीय खेमे के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. जिससे के चलते भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने से बढ़ी मुश्किलें

पहले वनडे के दौरान वॉशिंगटन सुंदर की पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है. बीसीसीआई ने उनके विकल्प के तौर पर दिल्ली के युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है. अब राजकोट में सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया सीधे बडोनी को डेब्यू का मौका देगी या फिर बेंच पर बैठे ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्राथमिकता दी जाएगी.

मजबूत टॉप ऑर्डर का भरोसा

भारतीय टीम का शीर्ष क्रम शानदार फॉर्म में है. कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी रोहित शर्मा से एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद है. वहीं, पिछले मैच में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली एक बार फिर आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके साथ टीम का मिडिल ऑर्डर भी मजबीत नजर आ रहा है. पिछले मैच में भी अय्यर ने शानदार पारी खेली थी. अब इस मैच में हाई स्कोरिंग मैदान पर टीम को बल्लेबाजी से काफी उम्मीदें होंगी.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: राजकोट की ‘बैटिंग पैराडाइज’ पर टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, जानें पिच रिपोर्ट और चौंकाने वाले आंकड़े

भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी/नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा

ज़रूर पढ़ें