Manmohan Singh: मनमोहन सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार, कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी अंतिम यात्रा
Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से परेशान थे. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि डॉ. सिंह को घर पर अचानक बेहोशी आई और उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल लाया गया. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्हें रात 9:51 बजे मृत घोषित कर दिया गया.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. भारत सरकार ने 27 दिसंबर को सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर को किया जाएगा.
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में पंजाब में हुआ था. वे 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने अपनी सरकार में कई महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार किए और भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद वे राजनीति से संन्यास ले चुके थे और इस साल की शुरुआत में राज्यसभा से भी सेवानिवृत्त हो गए थे. जानिए ताजा अपडेट्स…