MP News: कैलाश मकवाना ने नए डीजीपी का संभाला प्रभार, डीजीपी सुधीर सक्सेना को विदाई परेड में बेटी सोनाक्षी ने दी सलामी
MP News: मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने प्रभार संभाल लिया है. पूर्व डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कैलाश मकवाना को प्रदेश के डीजीपी का प्रभार सौंपा. सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के 2 साल तक डीजीपी रहे. कैलाश मकवाना प्रदेश के 31वें पुलिस महानिदेशक बने.
सुधीर सक्सेना को दी विदाई परेड
प्रदेश के डीजीपी रहे सुधीर सक्सेना को आज विदाई परेड दी गई. शाम 4 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुई परेड में मध्य प्रदेश पुलिस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया. इस दौरान डीजीपी की IPS बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर कमांडर पिता को सलामी दी. सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल पुलिस में DCP इंटेलिजेंस के रूप में काम कर रहीं हैं. इसके बाद शाम को नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने पदभार ग्रहण कर लिया.
ये भी पढ़ें: विजयपुर उपचुनाव में हार पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- बुलाते तो प्रचार के लिए जरूर जाता
DGP का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को पूरा हुआ. सेवानिवृत्त को लेकर प्रदेश पुलिस की ओर से भव्य विदाई समारोह की तैयारियां की गई थीं. गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस का अभ्यास एक हफ्ते पहले शुरू कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें भव्य परेड के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की परेड की सलामी दी गई. सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं.
कौन है कैलाश मकवाना?
कैलाश मकवाना साल 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं. जो वर्तमान में पुलिस हाउसिंग के अध्यक्ष हैं. उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2026 तक रहेगा. कैलाश मकवाना मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने BE और IIT से एमटेक किया है. वे लोकायुक्त के स्पेशल डीजी के अलावा CID के स्पेशल डीजी, एडीजी नारकोटिक्स, एडीजी एडमिन, एडीजी गुप्त वार्ता और एडीजी प्रबंध के पद पर रह चुके हैं. मकवाना का 3 साल में 7 बार ट्रांसफर किया गया था.