MP Weather Update: सर्दियों से पहले बारिश की दस्तक! दो सिस्टम एक्टिव, भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में हेवी रेन का यलो अलर्ट
मौसम की खबर
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है. धार, बड़वानी, पांढुर्णा, उज्जैन और शाजापुर में शनिवार को बारिश हुई. भोपाल में शनिवार शाम से ही हल्की बारिश का दौर जारी है. बादल छाने और बूंदाबांदी की वजह से इस सीजन की पहली धुंध देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार बड़वानी जिले के पानसेमल में राज्य की सबसे ज्यादा बारिश 24.6 मिमी दर्ज की गई.
दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर थम गया है. इस वजह से सर्द हवाएं मैदानी इलाकों तक नहीं आ रही हैं. इसके अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य में बारिश देखने को मिल रही है. अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन में बारिश की संभावना जताई है.
अगले 24 घंटे की बात करें तो रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, डिंडौरी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट समेत 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
अमरकंटक सबसे ठंडा शहर
प्रदेश का ठंडा शहर अनूपपुर जिले का अमरकंटक रहा, जहां तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. खंडवा एवं छतरपुर जिले के नौगांव में 18, शिवपुरी में 18.6, राजगढ़ में 18.8 और मुरैना में 18.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. वहीं प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान नर्मदापुरम में 34.3 डिग्री रहा.
ये भी पढ़ें: 1 से 3 नवम्बर को मनाया जाएगा 70वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, मुख्य आकर्षण होगा महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य
पहले ही विदा हो चुका है मानसून
एमपी से पहले ही मानसून ने पहले ही विदाई ले ली है. प्रदेश में मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी और 13 अक्टूबर को विदाई ली. इस तरह देखा जाए तो 3 महीने 28 दिनों तक मानसून रहा. इस बार मानसून ने जबरदस्त बारिश हुई. प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश गुना में 67 इंच हुई.