ICG ने ओडिशा के पारादीप में प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास का किया आयोजन, HPCL समेत कई संगठनों ने लिया हिस्सा
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 12 से 14 नवम्बर 2024 तक ओडिशा के पारादीप में क्षेत्रीय स्तर पर प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (Re-PREX-24) का आयोजन किया. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य समुद्र में तेल फैलने और अन्य प्रदूषण वाले घटनाओं से प्रभावी रूप से निपटने के लिए विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों के बीच बेहतर समन्वय और तैयारी को सुनिश्चित करना था.
प्रमुख संस्थाओं ने लिया भाग
अभ्यास में पारादीप पोर्ट प्राधिकरण, धर्मा पोर्ट, गोपालपुर पोर्ट, भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसी प्रमुख संस्थाओं ने भाग लिया.
तीन दिन तक चले इस अभ्यास के दौरान तटरक्षक बल ने पेशेवर प्रशिक्षण, विचार-विमर्श और समुद्र में मॉक ड्रिल आयोजित किए गए. इस अभ्यास ने यह दिखाया कि किस प्रकार समुद्र में तेल फैलने की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जा सकते हैं ताकि समुद्री जीवन और तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा की जा सके.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Election: कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का विवादित बयान, कहा- घुसपैठियों को भी मिलेगा सस्ता गैस सिलेंडर
प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है ICG
भारतीय तटरक्षक बल देशभर में प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है और इस तरह के अभ्यासों के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी संबंधित संस्थाएं बेहतर तरीके से तैयार रहें. यह अभ्यास भारतीय तटरक्षक बल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है कि वह समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा और तटीय समुदायों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है.