ट्रेनी IAS कैसे होते हैं बर्खास्त, किन कायदे कानून का करना होता है पालन? जानें सबकुछ
Puja Khedkar Controversy: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पूजा खेडकर को उनके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त कर दिया है. यह निर्णय कथित तौर पर सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े विवाद के मद्देनजर लिया गया है. खेडकर को आवश्यक कार्रवाई के लिए मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में वापस बुलाया गया है. अब उनके खिलाफ यूपीएससी ने भी FIR दर्ज करा दी है.
इस विवाद ने खेडकर के विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्रों को भी जांच के दायरे में ला दिया है. पुणे पुलिस ने कहा है कि उनके द्वारा प्रस्तुत विकलांगता प्रमाण पत्रों की प्रमाणिकता की पुष्टि करेंगे. अपने बचाव में खेडकर ने दावा किया है कि वह ‘गलत सूचना’ और ‘फर्जी समाचार’ की शिकार हैं. उनका कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘निराधार’ हैं और गलत जानकारी के आधार पर उन्हें बढ़ावा दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सिविल सेवक के रूप में खेडकर की कार्रवाई दो प्राथमिक नियमों द्वारा विनियमित होती हैं. पहला अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम 1968 और दूसरा भारतीय प्रशासनिक सेवा (परिवीक्षा) नियम, 1954. आइए कुछ प्रमुख नियमों के बारे में जानते हैं जो IAS अधिकारियों और परिवीक्षाधीन अधिकारियों की अधिक विस्तार से निगरानी करते हैं.
परिवीक्षाधीन IAS अधिकारियों के लिए नियम
अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान, परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारियों को एक निश्चित वेतन और यात्रा भत्ता मिलता है. हालांकि, उन्हें IAS अधिकारियों को दिए जाने वाले विशेष विशेषाधिकारों का उपयोग करने से मनाही होती है, जैसे कि आधिकारिक कार पर वीआईपी नंबर प्लेट का उपयोग करना, आधिकारिक आवास का उपयोग करना, पर्याप्त कर्मचारियों के साथ आधिकारिक कमरा होना और एक कांस्टेबल की सेवाएं लेना.
यदि किसी प्रशिक्षु को भर्ती के लिए “अयोग्य” माना जाता है, सेवा सदस्य बनने के लिए अयोग्य माना जाता है, अध्ययन और कर्तव्यों की उपेक्षा करता है या कदाचार में शामिल है तो उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है. ये निर्णय केंद्र की जांच के बाद ही लिए जाते हैं. पूजा खेडकर के मामले में केंद्र ने उनके सभी दस्तावेजों की समीक्षा करने के लिए एक एकल सदस्यीय पैनल की स्थापना की है.
नकली प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के नियम
विवाद के बीच खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए नकली विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप है. रिपोर्ट यह भी संकेत देती है कि उन्होंने एक मानसिक बीमारी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया था. अप्रैल 2022 में खेडकर को अपने विकलांगता प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, उन्होंने कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि सिविल सेवाओं में 27 प्रतिशत सीटें ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वहीं तीन प्रतिशत सीटें दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं. नियमों के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार फर्जी प्रमाण पत्र प्रदान करता पाया जाता है, तो उसे सिविल सेवक के रूप में नहीं रखा जाना चाहिए. हालांकि, व्यक्ति केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) और राष्ट्रीय ओबीसी आयोग के समक्ष अदालत में अपनी बर्खास्तगी को चुनौती दे सकता है.
प्रशिक्षण शुरू होने के समय से ही सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी आईएएस (आचरण) नियमों के तहत शासित होते हैं. इन नियमों के तहत, सेवा के सभी सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्य के प्रति निष्ठा बनाए रखें और “अनुचित” समझे जाने वाले किसी भी व्यवहार से बचें. नियम उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के लिए कोई निजी या सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए अपने पद का उपयोग करने से भी रोकते हैं.
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में ‘झोल’, देशभर में कई उड़ानें रद्द, जानें कहां-कहां किन-किन सेवाओं पर पड़ा असर
2014 में केंद्र ने नियमों में किए संशोधन
2014 में केंद्र ने नियमों में कई संशोधन किए, जिसके तहत किसी भी सेवा सदस्य को नैतिकता, सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, राजनीतिक तटस्थता, जवाबदेही, पारदर्शिता, लोगों के प्रति संवेदनशीलता – विशेष रूप से कमजोर वर्गों के प्रति – और जनता के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखना आवश्यक था. पूजा खेडकर से इन आधारों पर सवाल किए गए हैं.
गौरतलब है कि नियमों के अनुसार, अधिकारियों को केवल सार्वजनिक हित में निर्णय लेने चाहिए. कोई भी अधिकारी खुद को किसी ऐसे व्यक्ति या संगठन के लिए वित्तीय या अन्य दायित्व में नहीं डालेगा जो उसे प्रभावित कर सकता है. नियमों में कहा गया है कि सिविल सेवक के रूप में अपने पद का दुरुपयोग न करें और अपने, अपने परिवार या अपने दोस्तों के लिए वित्तीय या भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए कोई निर्णय न लें. 2015 में अपडेट किए गए एक अन्य नियम के अनुसार, अधिकारियों को अपने करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों द्वारा दिए गए किसी भी उपहार की सूचना सरकार को देनी चाहिए, अगर उसका मूल्य 25,000 रुपये से अधिक है.