Madhya Pradesh: वाइन शॉप से सेल्समैन को उठा ले गए दबंग; मुफ्त में शराब देने से किया था इनकार

Damoh Wine Shop Kidnapping: मध्य प्रदेश के दमोह में शनिवार देर रात वाइन शॉप पर दबंगई की तस्वीर सामने आई है. मुफ्त में शराब देने से मना करने पर दबंगों ने पहले तो वाइन शॉप के सेल्समैन की जमकर पिटाई की और फिर कार में डालकर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद सीसीटीवी के आधार […]
Salesman kidnapped in Damoh for not giving free liquor.

दमोह में मुफ्त में शराब देने से मना करने पर दबंगों ने सेल्समैन को किडनैप कर लिया.

Damoh Wine Shop Kidnapping: मध्य प्रदेश के दमोह में शनिवार देर रात वाइन शॉप पर दबंगई की तस्वीर सामने आई है. मुफ्त में शराब देने से मना करने पर दबंगों ने पहले तो वाइन शॉप के सेल्समैन की जमकर पिटाई की और फिर कार में डालकर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के चंगुल से सेल्समैन को छुड़ाया.

जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला देहात थाना इलाके की नरसिंहगढ पुलिस चौकी का है. यहां स्थित शराब जहां स्थित शराब दुकान के सेल्समेन के साथ पहले बदसलूकी गई फिर बदमाशों ने सेल्समेन पर लाठी डंडो की बौछार कर उसे लग्जरी कार में दबोच कर फरार हो गये. पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ये भी पढ़ें: Jabalpur Film City: बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने जबलपुर फिल्म सिटी का किया समर्थन; कहा- CM मोहन ने नई ऊंचाइयां दीं

फ्री में शराब नहीं मिली तो दोबारा आए

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे शराब दुकान से फ्री में शराब लेने के लिए कुछ लोग पंहुचे. लेकिन वाइन शॉप के सेल्समेन ने फ्री में शराब देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने सेल्समेन को धमकाया और वहां से चले गये. इसके बाद रात 11 बजे बदमाश लग्जरी कार से पहुंचे. बदमाशों ने दुकान के दोनों सेल्समेन के साथ मारपीट की और फिर एक सेल्समैन का अपहरण कर अपने साथ ले गये.

CCTV की मदद से पुलिस ने पकड़ा

सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और सीसीटीवी फुटेज खगांले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि सीसीटीवी फुटेजों में दिख रहे बदमाशों में से कुछ नामजद हैं, जिन्हें दूसरा सेल्समेन पहचानता है.

पुलिस ने सेल्समैन को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया

देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के मुताबिक शराब दुकान सेल्समेन को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़वाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाईं थीं. जिसके बाद पुलिस ने सेल्समैन को छुड़ाने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

ज़रूर पढ़ें