Vistaar News|फोटो गैलरी|Tata Motors ने Nexon और Tiago के ये वैरिएंट्स किए बंद, जानिए वजह
Tata Motors ने Nexon और Tiago के ये वैरिएंट्स किए बंद, जानिए वजह
Tata Nexon: अगर आप टाटा मोटर्स लवर हैं और Tata Nexon खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, टाटा (TATA) मोटर्स ने Tata Nexon और Tiago के कुछ वैरिएंट को किसी कारणवश बंद कर दिया है.
Written By Vistaar News Desk
|
Last Updated: Nov 08, 2025 02:41 PM IST
Tata Nexon कार
TATA मोटर्स अपनी मजबूत इंजीनियरिंग, सुरक्षा फीचर्स और इनोवेटिव डिजाइन के लिए जानी जाती है. अब टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन (TATA Nexon) के रेड कलर ऑप्शन को बंद कर दिया है.इस वैरिएंट को बंद करने का कारण है, इसकी मार्केट में बहुत ही कम बिक्री होती थी. टाटा नेक्सॉन (TATA Nexon)को हाल ही में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है ताकि यह और भी सुरक्षित हो सके. वहीं शोरूम में अब TATA Nexon में Pristine White, डायटोना ग्रे, ग्रासलैंड बीज, प्योर ग्रे, ओशियन ब्लू, रॉयल ब्लू, डार्क एडिशन और रेड डार्क एडिशन जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे.इसके अलावा टाटा नेक्सन (Nexon) मार्केट में अब पेट्रोल, डीजल और EV 3 ऑप्शन के साथ मौजूद रहेगी.Tata Tiago की बात करें तो टाटा ने टियागो NRG और स्टैंडर्ड टियागो के एरीजोना ब्लू कलर वैरिएंट को बंद कर दिया है.इसमें ब्लैक रूफ रेल्स, बुल-बार स्टाइल बंपर, सैटिन स्किड प्लेट और 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन जैसे टॉप फीचर्स थे.Tata Tiago में कई कलर ऑप्शन आते हैं, जिसमें सुपरनोवा कॉपर,(Supernova Copper) ओशियन ब्लू (Ocean Blue), प्रिस्टीन व्हाइट(Pristine White), टॉरनाडो ब्लू(Tornado Blue) और डेटोना ग्रे जैसे कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं.