फ्लाइट पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, सीजफायर के बाद खोले गए देश के 32 एयरपोर्ट
एयरपोर्ट
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में 15 मई तक के लिए 32 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया था. 12 मई को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन सभी 32 एयपोर्ट्स को यात्रियों के लिए खोल दिया है. यह फैसला भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद लिया गया है.
अटेंशन फ्लायर्स!
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से 12 मई को जानकारी दी गई कि यह सूचित किया जाता है कि 32 हवाई अड्डे, जो 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद थे, अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं.
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइनों की वेबसाइटों की निगरानी करें.
इन हवाई अड्डों पर लगाई गई थी रोक
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किए गए देश के 32 एयरपोर्ट्स में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई हवाई अड्डे शामिल थे.
7 मई को किया गया था बंद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई की सुबह भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों को 10 मई की सुबह 5.29 बजे तक के लिए बंद कर दिया था. इसके बाद में इस अवधि को बढ़ाकर 15 मई की सुबह 5.29 बजे तक के लिए कर दिया गया था. 7 मई से सोमवार सुबह तक इन 32 हवाई अड्डों से करीब 1,500 उड़ानें संचालित होनी थीं, लेकिन एयरपोर्ट बंद होने के कारण सभी फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं. 5 दिन बाद इन एयरपोर्ट्स को खोल दिया गया है.