Ola-Uber की 1 जनवरी 2026 से छुट्टी! आ रही Bharat Taxi, सस्ती होगी राइड
1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी होगी लॉन्च.
Bharat Taxi Launch: अगर आपको कहीं आना या जाना होता है तो अमूमन आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोग मोबाइल निकाले और ओला-उबर बुक कर लिए, जो उनको गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंचा देता है. ज्यादातर लोग इसे इन दिनों अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में उतार चुके हैं. अब ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि 1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी (Bharat Taxi) आ रही है. भारत टैक्सी का बिजनेस मॉडल, बुकिंग प्रक्रिया और इससे वाहन मालिकों को क्या फायदा होगा इसके साथ ही यह कितनी सुरक्षित है. सिलसिलेवार से यहां जानते हैं.
भारत टैक्सी का हिसाब-किताब ओला-उबर से थोड़ा सा हटकर रहने वाला होगा. क्योंकि इसका मालिकाना हक किसी बड़ा कार्पोरेट घरानों के पास नहीं रहेगा. यह सहकारी यानी कोऑपरेटिव संस्था है, जो कैब की दुनिया को बदलने के लिए निकाला गया है. इसको भारत सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है. यानी इसका सीधा सा मतलब है कि अब ड्राइवर केवल कर्मचारी नहीं रहेंगे बल्कि मालिक बनकर काम करेंगे. यानी इसमें चालक को काफी फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
भारत सरकार चलाएगी भारत टैक्सी
यानी अब कहा जा सकता है कि टैक्सी में भी सरकार ने एंट्री मार ली है. इसका इंटरफेस IRCTC और भीम यूपीआई जैसे सरल बनाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से एमपिन की सुविधा दी गई है, जो बैंकिंग ऐप्स की तरह सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. अभी यह ट्रायल मोड पर चल रहा है, जिसका दिल्ली-गुजरात जैसे इलाकों में टेस्ट चल रहे हैं. अगर इस दौरान कोई कमियां भी आएं तो उसे तुरंत सुधार कर आम लोगों के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः क्रूज पर शादी, लैंबोर्गिनी और BMW का मालिक…कौन है YouTuber अनुराग द्विवेदी? जिसके घर पर ED ने मारा छापा
कमाई का 80 प्रतिशत ड्राइवरों को मिलेगा पैसा
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कमाई का 80 प्रतिशत हिस्सा ड्राइवर को दिया जाएगा. यानी भारी-भरकम कमीशन खत्म होगा. इससे सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को मिलेगा क्योंकि किराया भी कम रहने की उम्मीद है. भारत टैक्सी पर लॉन्च होने से पहले ही करीब 50 हजार से ज्यादा ड्राइवरों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसमें आप 2 घंटे या उससे ज्यादा के लिए भी किराए पर गाड़ी ले सकते हैं. इसमें एडवांस बुकिंग भी सिस्टम दिया गया है. यानी परिवार के साथ आने-जाने के लिए काफी अच्छी सुविधा मिलेगी और आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा.