Bharat Taxi: दिल्ली में 1 जनवरी से शुरू हुई ‘भारत टैक्सी’ कैब सर्विस, बिना सर्ज चार्ज के मिलेगी राइड, जानिए क्या हैं खास सुविधाएं

Bharat Taxi: जानकारी के अनुसार, नई व्यवस्था 'भारत टैक्सी' को दुनिया के सबसे बड़े 'ड्राइवर-ओन्ड नेटवर्क' के रूप में पेश किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली और गुजरात राज्यों में कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी को मिलाकर 56 हज़ार से अधिक ड्राइवर 'भारत टैक्सी' पर रजिस्टर कर चुके हैं.
Bharat Taxi

आज से दिल्ली में भारत टैक्सी कैब शुरू

Bharat Taxi: दिल्ली सरकार ने नए साल के अवसर पर शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. यह तोहफा शहर के लाखों लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. दरअसल, आज यानी 1 जनवरी 2026 से दिल्ली की सड़कों पर सरकार समर्थित कोऑपरेटिव प्लेटफॉर्म द्वारा ‘भारत टैक्सी’ नामक नई सरकारी कैब सर्विस शुरू की गई है. यह सेवा निजी कंपनियों के एकाधिकार को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है. सरकार की इस पहल का उद्देश्य आम जनता को किफायती, सुरक्षित और बेहतर टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है. ‘भारत टैक्सी’ के आने से अब शहरवासियों को बढ़ते किराए, सर्ज प्राइसिंग और शिकायतों जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी.

56 हजार से अधिक ड्राइवर रजिस्टर कर चुके

जानकारी के अनुसार, नई व्यवस्था ‘भारत टैक्सी’ को दुनिया के सबसे बड़े ‘ड्राइवर-ओन्ड नेटवर्क’ के रूप में पेश किया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली और गुजरात राज्यों में कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी को मिलाकर 56 हज़ार से अधिक ड्राइवर ‘भारत टैक्सी’ पर रजिस्टर कर चुके हैं. हालांकि, यह सरकारी कैब सुविधा पूरे देश में लागू नहीं हुई है. आज से यह सेवा ऑफिशियल तौर पर सिर्फ दिल्ली में शुरू हुई है.

कैसे डाउनलोड करें भारत ‘टैक्सी ऐप’

इस सुविधा का लाभ आप मोबाइल ऐप के जरिए उठा सकते हैं. इसके लिए आपको ‘Bharat Taxi’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. यदि आप कैब सर्विस के माध्यम से राइड का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए ‘Bharat Taxi Rider’ ऐप डाउनलोड करें. वहीं ड्राइवरों को ‘Bharat Taxi Driver’ ऐप डाउनलोड करना होगा.

सर्ज प्राइसिंग नहीं होगी

भारत टैक्सी में सर्ज प्राइसिंग जैसी व्यवस्था नहीं होगी, जिससे पीक ऑवर्स या खराब मौसम के दौरान भी यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा. यही किफायती किराया ढांचा (fare structure) निजी कैब कंपनियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है. अक्सर देखा जाता है कि ओला और उबर जैसी निजी राइड-हेलिंग कंपनियां सर्ज प्राइसिंग के नाम पर यात्रियों से अत्यधिक किराया वसूलती हैं.

ड्राइवरों को 80 प्रतिशत किराया मिलेगा

टैक्सी कोऑपरेटिव के अनुसार, ‘भारत टैक्सी’ के तहत यात्रियों द्वारा दिया गया लगभग पूरा किराया सीधे ड्राइवरों को मिलेगा. बताया गया है कि इस व्यवस्था में ड्राइवरों को कुल किराए का 80 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा मिलने की संभावना है. यह पहल यात्रियों और ड्राइवरों, दोनों के लिए काफी फायदेमंद है. इससे ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे बिना किसी अतिरिक्त दबाव के यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकेंगे.

ऑटो-कार और बाइक बुक कर सकते हैं

बता दें कि ‘भारत टैक्सी’ ऐप पर यात्रियों को ऑटो, कार और बाइक इन तीनों वाहनों की सुविधा मिलेगी. यात्री अपने बजट और सुविधा के अनुसार किसी भी वाहन का चयन कर सकते हैं और लंबी दूरी की यात्रा भी बिना किसी परेशानी के सुकून के साथ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-1 जनवरी से पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

सुरक्षा और सुविधा पर विशेष नजर

भारत टैक्सी में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष जोर दिया गया है. इसमें सभी ड्राइवरों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा. साथ ही ऐप में इमरजेंसी बटन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ‘ट्रिप हिस्ट्री’ जैसे सुरक्षा फीचर्स भी मिलेंगे. इन सुविधाओं से यात्री निडर होकर सफर कर सकेंगे और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता या जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

ज़रूर पढ़ें