100 रुपये में भी खरीद सकते हैं बिटकॉइन, 5 साल में ही बना दिया राजा!
प्रतीकात्मक तस्वीर
Bitcoin Investment: आजकल चारों तरफ क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन (Bitcoin) का ही नाम सुनाई दे रहा है. क्यों न हो, पिछले 5 सालों में इसने सबको हैरान कर देने वाला रिटर्न दिया है. इतना कि सोना, म्यूचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट भी इसके सामने फीके पड़ गए. सबसे बड़ी बात? आप सिर्फ ₹100 या ₹200 से भी इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
कैसे बिटकॉइन ने सबको पीछे छोड़ा?
आइए एक उदाहरण से बिटकॉइन की ताकत को समझते हैं. अगर आपने पिछले 5 सालों तक हर महीने सिर्फ ₹400 बिटकॉइन में लगाए होते, तो आपका कुल निवेश ₹24,000 होता. हैरान करने वाली बात ये है कि 5 साल बाद आपको मिलते पूरे ₹79,500! यानी ₹55,500 का जबरदस्त मुनाफा. बिटकॉइन ने इन 5 सालों में 231.25% का रिटर्न दिया है.
म्यूचुअल फंड में ₹400 हर महीने: 5 साल में ₹24,000 के निवेश पर आपको ₹36,520 मिलते (₹12,520 ब्याज). रिटर्न 52.17%.
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ₹400 हर महीने: 5 साल में ₹24,000 के निवेश पर आपको सिर्फ ₹28,896 मिलते (₹4,896 ब्याज). रिटर्न 20.4%.
गोल्ड में ₹400 हर महीने: 5 साल में ₹24,000 के निवेश पर आपको ₹30,628 मिलते (₹6,628 ब्याज). रिटर्न 27.62%.
बिटकॉइन में निवेश कितना आसान?
आप सोच रहे होंगे कि बिटकॉइन खरीदना बहुत मुश्किल होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में कई ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हैं, जैसे Zebpay, CoinDCX और Binance, जहां आप सिर्फ ₹100 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. जी हां, आप बिटकॉइन के छोटे-छोटे हिस्से भी खरीद सकते हैं.
एक और अच्छी खबर है कि आप म्यूचुअल फंड की तरह बिटकॉइन में भी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप हर हफ्ते, हर महीने या यहां तक कि हर दिन एक तय रकम निवेश कर सकते हैं. इससे बाजार के उतार-चढ़ाव का खतरा कम होता है.
कैसे करें शुरुआत?
सबसे पहले किसी अच्छे एक्सचेंज की वेबसाइट या ऐप पर साइन-अप करें.
अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करें. इसके लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी.
अब, SIP (Recurring Buy) का विकल्प चुनें और अपनी मनचाही निवेश राशि (कम से कम ₹100) डालें.
आपके खरीदे हुए बिटकॉइन एक्सचेंज वॉलेट में सुरक्षित रहेंगे, या आप उन्हें किसी हार्डवेयर वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
जब चाहें, आप अपने बिटकॉइन को बेचकर आसानी से भारतीय करेंसी (रुपये) में बदलकर सीधे अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं.
कुछ ध्यान रखने वाली बातें
बिटकॉइन में जबरदस्त रिटर्न है, लेकिन इसमें जोखिम (Risk) भी होता है. यह बहुत तेजी से ऊपर-नीचे (Volatile) होता है, इसलिए निवेश करने से पहले जोखिमों को समझना बहुत ज़रूरी है.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले लाभ पर 30% टैक्स लगता है और 1% TDS भी लागू है. अभी तक किसी भी केंद्रीय बैंक द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रित नहीं किया जाता है. इसलिए, किसी भी तरह का निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें. अपने क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें.