ऑनलाइन मंगाया था iPhone 16, जब बॉक्स खोला तो उड़ गए होश!

Online Shopping Scam: हाल ही में एक घटना हुई जहां एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से सेल में iPhone 16 ऑर्डर किया था. लेकिन जब उस व्यक्ति को ऑर्डर डिलीवर हुआ और बॉक्स खोला तो उसके होश ही उड़ गए.
Samsung's mobile replaced the iPhone 16

iphone की जगह आया सैमसंग का मोबाइल

Online Shopping Scam: त्योहारों से पहले हर शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार सेल्स आती हैं. जिसपर हमें गैजेट्स, कपड़ों आदि पर कई गुना तक छूट मिलती है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम मंगाते कुछ हैं और आता कुछ और है.

फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया था iPhone 16

हाल ही में एक घटना हुई जहां एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से सेल में iPhone 16 ऑर्डर किया था. लेकिन जब उस व्यक्ति को ऑर्डर डिलीवर हुआ और उसने बॉक्स खोला तो उसके होश ही उड़ गए.

iPhone की जगह निकला ये प्रोडक्ट

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज वाली सेल हर साल ताबड़तोड़ कमाई करती है. इसी सेल में एक व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से iPhone 16 ऑर्डर किया था. लेकिन जब ऑर्डर की डिलीवरी हुई तो उस शख्स के होश उड़ गए. जब उस व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉक्स ओपेन किया तो बॉक्स से iPhone के बजाय Samsung ब्रांड का स्मार्टफोन मिला. इस पूरे वाकये का शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया.

फ्लिपकार्ट की तरफ से क्या आया रिप्लाई?

@bharaths028 नाम के अकाउंट होल्डर के पोस्ट पर फ्लिपकार्ट ने मांफी मांगी है. फिर शख्स से उसकी ऑर्डर डिटेल्स शेयर करने को कहा है. हालांकि उस शख्स की प्रॉब्ल्म सॉल्व हुई या नहीं इस पर कोई अपडेट नहीं आया है.

ये भी पढ़ें-Fastag: टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना टोल, बदल गया नियम, 15 नबंवर से होगा लागू

क्या है iPhone पर बंपर ऑफर?

फ्लिपकार्ट की सेल में iPhone पर बंपर छूट का ऐलान किया था. इस सेल में आईफोन 16 की कीमत 60 हजार से भी कम की थी. जबकि पिछले साल इस सीरीज का आईफोन 79990 में मिल रहा था. इस सेल में iPhone 15 और 14 और भी कई मोबाइल फोन्स कम कीमत में मिल रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें