Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने किया 4 वंदे भारत ट्रनों के समय में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

Vande Bharat: दूसरी ट्रेन 20704 यशवंतपुर-काचेगुड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन संचालित हो रही है.
Vande Bharat Express

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vande Bharat: यात्रियों की बढ़ती भीड़ और परेशानियों को देखते हुए रेलवे विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. रेलवे विभाग ने चार वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद इन ट्रेनों के संचालन के दिनों को पुनः निर्धारित किया गया है. ये सभी ट्रेन दक्षिण मध्य रेलवे ज़ोन के तहत संचालित की जाती हैं. यह बदलाव 4 दिसंबर 2025 से लागू होगा. शेड्यूल में बदलाव के बाद रेल यात्रियों की यात्रा आसान होने वाली है.

काचेगुड़ा-यशवंतपुर वंदे भारत शुक्रवार को नहीं चलेगी

ट्रेन संख्या 20703 काचेगुड़ा-यशवंतपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर 2023 से शुरुआत हुई थी. इसके संचालन मे अब बदलाव किया गया है. यह ट्रेन वर्तमान में सप्ताह के 6 दिन चलती है. वहीं बुधवार को इसका संचालन बंद रहता है. 24 दिसंबर 2025 से नए बदलाव के बाद यह ट्रेन सप्ताह के 6 दिन चलेगी और शुक्रवार को बंद रहेगी.

यशवंतपुर-काचेगुड़ा वंदे भारत में हुआ बदलाव

दूसरी ट्रेन 20704 यशवंतपुर-काचेगुड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन संचालित हो रही है. बदलाव के बाद यह ट्रेन शुक्रवार को बंद रहेगी और सप्ताह के 6 दिन चलेगी.

यह भी पढ़ें- अब तत्काल ही नहीं, जनरल रिजर्वेशन में भी जरूरी है आधार-वेरीफिकेशन, इस दिन से लागू हो जाएगा नियम

सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत 6 दिन चलेगी

वहीं तीसरी ट्रेन 20707 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में गुरुवार को संचालित नहीं होती है. बाकी के दिनों इसका संचालन किया जाता है. नए बदलाव के बाद सोमवार को इसका संचालन बंद किया जाएगा. बाकी के दिनों में ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी.

बदलाव के बाद यात्रियों की होगी बेहतर यात्रा

शेड्यूल में बदलाव के बाद यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे. बदलाव का उद्देश्य है यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना और ट्रेन संचालन को और अधिक सुचारू बनाना. वहीं ट्रैफिक मैनेजमेंट, मेंटेनेंस और यात्री डिमांड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

ज़रूर पढ़ें