120W वाले चार्जर से मोबाइल चार्ज करना पड़ सकता है भारी, जानिए क्या है नुकसान

120W Fast Charging Charger: रिसर्च के अनुसार, अगर आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए 120W वाले फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बैटरी पर हाई हीट और वोल्टेज स्ट्रेस पड़ सकता है.
120W Fast Charging Charger

120W वाले चार्जर से मोबाइल चार्ज करना नुकसानदायक है

120W Fast Charging Charger: कम्पटीशन के इस दौर में आजकल कई स्मार्टफोन कंपनियां सस्ते और महंगे कीमत वाले लगभग हर स्मार्टफोन में 120 या उससे अधिक वॉट का चार्जर देती हैं. वहीं कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि 120W वाले चार्जर से मोबाइल 0-100 प्रतिशत कुछ मिनटों में ही चार्ज हो जाएगा. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्या इतनी हाई-स्पीड चार्जिंग वाले चार्जर मोबाइल के बैटरी को नुकसान पहुंचाते हैं या नहीं.

इस वजह से कम होता है बैटरी बैकअप

रिसर्च के अनुसार, अगर आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए 120W वाले फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बैटरी पर हाई हीट और वोल्टेज स्ट्रेस पड़ सकता है. वहीं बार-बार हाई वॉट वाले चार्जर से मोबाइल चार्ज करने पर बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी लाइफ तेजी से घटने लगती है. यही कारण है कि नए स्मार्टफोन लेने के कुछ ही महीनों बाद बैटरी बैकअप कमजोर होने लगता है.

120W वाले चार्जर का नुकसान

120W वाली हाई-वॉट चार्जर बैटरी में बहुत तेजी से करंट भेजते हैं, जिससे अंदर मौजूद लिथियम-आयन सेल पर भारी लोड पड़ता है. इसी वजह से बैटरी लाइफ कम होने लगती है और बैटरी की हेल्थ जल्दी गिरने लगती है.

फास्ट चार्जिंग से बैटरी की हीट बढ़ती है

120 या इससे अधिक वॉट वाले चार्जर फोन के सामान्य तापमान को बढ़ा देते हैं, जिससे बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है. बैटरी के अंदर सेल तेजी से खराब होते लगते हैं और उनकी क्षमता भी घटने लगती है. कई रिसर्च में बताया गया है कि हाई हीट कंडीशन में इस्तेमाल की गई बैटरी सामान्य बैटरी की तुलना में 20 से 30% जल्दी खराब हो सकती है.

चार्जिंग साइकिल्स पर पड़ता है असर

फास्ट चार्जिंग बैटरी साइकिल्स को छोटा और कम कर देता है. बता दें कि हर बैटरी की एक लिमिटेड चार्जिंग साइकिल होती है, जिसके बाद उसकी क्षमता कम होने लगती है.अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग लगातार बैटरी को हाई स्टेट-ऑफ-चार्ज पर ले जाती है, जो बैटरी केमिस्ट्री के लिए अच्छा नहीं होता.

ये भी पढ़ें-BSNL Prepaid Plan: यूजर्स को झटका, बिना कीमत बढ़ाए महंगे हुए BSNL की प्रीपेड प्लान्स

बैटरी लाइफ बचाने का सही तरीका

बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए रोज फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर का इस्तेमाल न करें. वहीं 120W वाले चार्जर से मोबाइल तभी चार्ज करें जब आपको ज्यादा जरूरत हो. इसके अलावा आप बाकी समय में 10W, 30W, 60w वाले चार्जर से मोबाइल चार्ज करें, जो बैटरी लाइफ के लिए बेहतर होगा. रातभर मोबाइल चार्जिंग पर न लगाएं और न ही चार्जिंग के समय गेम खेलें. वहीं मोबाइल को 20% से 80% के बीच चार्ज करना सबसे सुरक्षित होता है.

ज़रूर पढ़ें