Delhi Ladli Yojana: दिल्ली की बेटियों के लिए खुशखबरी! इस तारीख को आयेंगे खाते में पैसे, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ

Ladli Yojana: बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जनवरी 2008 में दिल्ली से इस योजना की शुरुआत की गई थी. साथ ही इस योजना में बेटियों की पढ़ाई के हर पड़ाव पर आर्थिक सहारा भी दिया जाता है.
Delhi Ladli Yojana

दिल्‍ली लाडली योजना

Ladli Yojana: दिल्ली की बेटियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. दिल्‍ली सरकार ने लाडली योजना की राशि के भुगतान की घोषणा की है. इसके तहत 1 अक्टूबर को राजधानी की लगभग 40 हजार लाभार्थी बेटियों को सहयोग राशि का भुगतान किया जाएगा. देशभर में सेवा पखवाड़ा चल रहा है. इसी दौरान दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक खास कार्यक्रम में इस राशि का भुगतान किया जाएगा.

क्या है लाडली योजना?

बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जनवरी 2008 में दिल्ली से इस योजना की शुरुआत की गई थी. साथ ही इस योजना में बेटियों की पढ़ाई के हर पड़ाव पर आर्थिक सहारा भी दिया जाता है. इस योजना के तहत बेटी के किसी संस्थान में जन्म होने पर 11,000 रुपये और घर पर जन्म होने पर 10,000 रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाती है. वहीं बेटी की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 1, 6, 9 और 10 में दाखिला लेने पर भी 5,000 रुपये का भुगतान किया जाता है.

कब और कैसे मिलेंगे पैसे?

योजना की भुगतान राशि SBI (State Bank of India) की लाइफ इंश्योरेंस में टर्म डिपॉजिट के रूप में जमा की जाती है. वहीं बालिका के 18 साल पूरे करने या 10वीं की पढ़ाई पूरी करने पर परिवार यह रकम ब्याज सहित निकाल सकता है. इसका उपयोग बच्ची की उच्च शिक्षा, स्किल ट्रेनिंग या छोटे उद्यम शुरू करने में किया जा सकता है.

योजना की पात्रता क्या?

इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं लड़कियों को मिलेगी जिनका जन्म दिल्ली में हुआ हो. इतना ही नहीं बेटी का परिवार कम से कम पिछले तीन साल से दिल्ली में रह रहे हो और परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए. तो वहीं हर परिवार की अधिकतम दो बेटियाँ ही इस योजना के दायरे में आ सकती हैं. साथ ही बच्ची का नाम दिल्ली सरकार, एमसीडी या एनडीएमसी से मान्यता प्राप्त स्कूल में होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan 21th Installment: इस दिन किसानों के खाते में आएगी की पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त, आ गया अपडेट

योजना क्यों है खास?

दिल्ली सरकार के अनुसार, इस योजना से न केवल बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि परिवारों में बेटियों के जन्म को लेकर सकारात्मक माहौल भी बनेगा. साथ ही यह प्रयास स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं की संख्या घटाने और उन्हें भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा देने में मदद करेगा.

ज़रूर पढ़ें