हाय रे महंगाई! दिवाली पर घर जाना चाहते हैं आप? 52 फीसदी तक बढ़ गए हवाई टिकट के दाम
प्रतीकात्मक तस्वीर
Diwali Airfare Surge: दिवाली का मौसम यानी घर लौटने की खुशी. लेकिन इस बार यह खुशी थोड़ी जेब पर भारी पड़ रही है. इस दिवाली अगर आप हवाई जहाज से घर जाना चाहते हैं, तो तैयार रहिए, क्योंकि टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. ट्रैवल प्लेटफॉर्म ixigo के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतें पिछले साल की तुलना में 52% तक बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.
उड़ानों की कमी, यात्रियों की भीड़
जरा सोचिए, बाजार में सामान कम है और खरीदने वाले ज्यादा, तो जाहिर है दाम बढ़ेंगे. हवाई यात्रा में भी यही हो रहा है. एयरलाइन कंपनियों, जैसे इंडिगो और एयर इंडिया के पास विमानों की कमी हो गई है. पुराने इंजनों में खराबी, नए विमानों की डिलीवरी में देरी और सप्लाई चेन की दिक्कतें. इन वजहों से विमान कंपनियों ने उड़ानों की संख्या कम कर दी है. एक तरफ उड़ानों की संख्या कम है और दूसरी तरफ दिवाली की छुट्टियों में घर जाने वालों की भीड़ बढ़ गई है. इसी वजह से मुंबई-पटना जैसे रूट्स पर किराया 52% बढ़कर 14,540 रुपये तक पहुंच गया है. बेंगलुरु-लखनऊ और दिल्ली-पुणे जैसे रूट्स पर भी किराए में 20-22% की बढ़ोतरी हुई है.
मुंबई-पटना रूट: औसत किराया 14,540 रुपए, जो पिछले साल 9,584 रुपए था यानी 52% की बढ़ोतरी.
बेंगलूरु-लखनऊ रूट: औसत किराया 9,899 रुपए, जबकि पिछले साल 6,720 रुपए था यानी 47% की वृद्धि.
रुपये की कमजोरी भी वजह
हमारी भारतीय करेंसी यानी रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया है. इसका सीधा असर हवाई यात्रा पर पड़ता है, क्योंकि एयरलाइन कंपनियां अपना ज्यादातर खर्च, जैसे ईंधन, लीज रेंट और रखरखाव डॉलर में चुकाती हैं. जब रुपया कमजोर होता है, तो ये खर्चे और भी महंगे हो जाते हैं, जिसका बोझ आखिरकार यात्रियों पर ही आता है.
आखिरी मिनट की बुकिंग और भी महंगी
अगर आप उन लोगों में से हैं जो आखिरी वक्त में प्लान बनाते हैं, तो आपकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि टिकट जल्द से जल्द बुक करा लें. ixigo के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि जिन्होंने अक्टूबर की शुरुआत में ही बुकिंग कर ली थी, उन्हें किराए में सिर्फ 20-25% की बढ़ोतरी मिली. लेकिन आखिरी मिनट में कुछ रूट्स पर तो टिकट का दाम 20,000 रुपये के पार जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 12 हफ्ते और रोजाना 30 मिनट वॉक, बेहद आसानी से घट जाएगा 33% तक वजन
साकार नहीं हुआ पीएम मोदी का सपना!
पीएम मोदी ने एक बार कहा था, “मैं हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों को भी हवाई जहाज में देखना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि हम मानते थे कि हवाई सेवा सिर्फ राजा और महाराजाओं के लिए है. यह सोच बदलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राजीव प्रताप रूढी नागरिक उड्डयन मंत्री थे तब मैंने महाराजा की जगह कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के ‘आम आदमी’ को एयर इंडिया का मैस्कट बनाने का प्रस्ताव दिया था. यहां सोचने वाली बात यह है कि जब किराया इतना बढ़ जाए तो आम आदमी हवाई सफर कैसे करे?
महंगाई के बीच क्या करें?
अगर हवाई टिकट आपकी जेब पर भारी पड़ रहे हैं, तो आप ट्रेन या बस जैसे अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं. हालांकि, इन माध्यमों में भी भीड़ होती है, इसलिए बुकिंग पहले से ही करना बेहतर होगा. उम्मीद है कि भविष्य में जब एयरलाइंस अपने बेड़े में नए विमान शामिल करेंगी, तब किराए में थोड़ी राहत मिलेगी. तब तक, अपने बजट को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं.