Elon Musk का बड़ा फैसला, विवाद के बीच वेनेजुएला को Starlink देगी फ्री इंटरनेट सर्विस

Starlink Free Internet: Starlink की सबसे बड़ी खासियत है कि रिमोट एरिया और मोबाइल टावर न होने की स्थिति में भी इंटरनेट एक्सेस दिया जा सकता है. क्योंकि यह सेटेलाइट बेस्ट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है.
Free Starlink internet Venezuela Elon Musk

एलन मस्क की कंपनी Starlink ने वेनेजुएला में फ्री इंटरनेट देने का ऐलान किया है.

Free Starlink Internet Venezuela: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी कंपनी Starlink के माध्यम से वेनेजुएला में फ्री इंटरनेट सर्विस देने का ऐलान किया है. एलन मस्क ने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है. उनका कहना है कि हम वेनेजुएला के लोगों को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्टविटी देंगे. Starlink की सबसे बड़ी खासियत है कि रिमोट एरिया और मोबाइल टावर न होने की स्थिति में भी इंटरनेट एक्सेस दिया जा सकता है. क्योंकि यह सेटेलाइट बेस्ट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है.

बता दें, अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हवाई हमले कर दिए हैं. जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है. वहीं वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उसकी पत्नी को भी हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले जाया गया. हालांकि वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने सत्ता के शून्य को भरने के लिए उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया है. इसी बीच Elon Musk ने Starlink को फ्री करते हुए रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Starlink को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘वेनेजुएला के लोगों के सपोर्ट में.’

3 फरवरी तक रहेगा फ्री

Starlink ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “स्टारलिंक वेनेजुएला के लोगों को 3 फरवरी तक मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रहा है, जिससे निरंतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी.” इस ट्वीट को Elon Musk ने रिट्वीट करते हुए वेनेजुएला के लोगों के सपोर्ट में मदद की बात कही है.

ये भी पढे़ंः भारत में T20 WC नहीं खेलेगी बांग्लादेश की टीम, मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के बाद BCB का फैसला

कैसे काम करता है Starlink?

Starlink दूसरे नेटवर्कों से थोड़ा अलग है. इसमें टावर या फाइबर की जगह Low Earth Orbit मौजूद होता है, जो हजारों छोटे सेटेलाइट्स की मदद से नेटवर्क तैयार करता है. यह सेटेलाइट धरती से करीब 550 किमी. की दूरी पर रहती है, इसके बावजूद सिग्नल रिसीव कर लेता है. Starlink को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.

ज़रूर पढ़ें