Bhopal Air Ticket: त्योहारों से पहले आसमान छू रहा हवाई किराया, भोपाल आने के लिए 222% महंगा हुआ फ्लाइट फेयर
भोपाल आने के लिए हवाई जहाज 222 प्रतिशत किराया बढ़ा (सांकेतिक तस्वीर)
Bhopal Air Ticket: त्योहारों के नजदीक आते ही हवाई किराए में भारी वृद्धि देखी जा रही है. कुछ प्रमुख शहरों से भोपाल के लिए उड़ानें 222% तक महंगी हो गई हैं. एयरलाइनों की बढ़ती मांग और सीमित सीटों के कारण यात्री महंगे टिकटों को खरीदने के लिए मजबूर हैं. हालाकि एविएशन विशेषज्ञ कैप्टन एस.आर. मीणा ने कहा है कि सरकार इस पर जल्द नई गाईडलाईनस जारी करेगी. जिसके बाद ही कंपनियां किराये में बृद्धि कर सकेंगी.
15 से 19 अक्टूबर के बीच हवाई यात्रा में बढ़ोतरी
यह सीजन त्योहारों का सीजन है. जहां घर से दूर शहर में रह रहे लोग त्योहारों में अपने-अपने घर आते हैं. वहीं मिली जानकारी के अनुसार दीपावली, छठ सहित त्योहारों के सीजन में 15 से 19 अक्टूबर के बीच हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मुख्य रूप से देखें तो बड़े शहरों जैसे मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और दिल्ली से भोपाल आने के लिए हवाई किराया बाकी दिनों की तुलना में दो से तीन गुना तक बढ़ गया है. यह बढ़ोतरी फ्लेक्सी फेयर के नाम पर की जा रही है. डीजीसीए का इस पर कोई किराया नियंत्रण नहीं है, जिसकी वजह से एयरलाइन कंपनियां मनमाना किराया वसूल रही हैं.
किराये पर जल्द जारी होगा गाइडलाइन
वहीं एविएशन विशेषज्ञ कैप्टन एस.आर. मीणा का कहना है कि सरकार द्वारा जल्द ही किराए के मामले में डीजीसीए के माध्यम से गाइडलाइन जारी की जा सकती है. आगे उन्होंने कहा कि कंपनियां उतना ही किराया बढ़ा सकेंगी, जितना गाइडलाइन में शामिल किया जाएगा.
222% तक हुई किराये में बढ़ोत्तरी
आपको बता दें कि जहां भोपाल से बेंगलुरु की फ्लाइट का किराया सामान्य दिनों में 7500 से 8800 रुपए था, वहीं यह दीपावली और छठ त्योहार के पहले 14006 रुपए तक पहुंच गया है. वहीं वापसी का किराया 18525 रुपए तक हो गया है, जो सामान्य से लगभग 135% ज्यादा है. मुंबई से भोपाल की फ्लाइट का किराया भी 14500 तक पहुंच गया है, जो पहले 4500 था, यानी 222% तक की बढ़ोतरी. जो यात्री त्योहारों के बीच में अपने घर आने के लिए टिकट बुक किए थे उनपर अभी से ही बढ़ोतरी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-यह भी पढ़ें-Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को दी मात, जीत के बाद हर खिलाड़ी को मिली इतनी प्राइज मनी
आने वाले समय में और बढ़ सकता है किराया
वहीं ट्रेवल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि डीजीसीए किराए पर कोई सीमा तय नहीं करता, तो आने वाले समय में किराया और बढ़ सकता है.