FASTag के नए नियम लागू, इन बातों का रखें ध्यान में नहीं तो करना पड़ेगा दोगुना भुगतान

FASTag: देश भर में FASTag के नए नियम लागू हो गए हैं. अगर आपने इन नियमों का ध्यान नहीं रखा तो आपको दोगुना भुगतान भी करना पड़ सकता है.
fastag

fastag (फाइल फोटो)

New FASTag Rule 2025: देश में FASTag से जुड़े नए नियम समय-समय पर लागू होते रहते हैं. 17 फरवरी 2025 से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NCPI) ने टोल टैक्स और FASTag के नियमों में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. ये बदलाव टोल में आवाजाही और टोल टैक्स वसूली को सरल बनाने के लिए लागू किए गए हैं.

क्या है FASTag?

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टैग होता है, जिसकी मदद से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का पेमेंट किया जाता है.अगर आप फास्टैग यूज करते हैं और आपने नए नियमों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. नए नियम के तहत, कम बैलेंस, देर से भुगतान या ब्लैकलिस्टेड फास्टैग वाले यूजर्स पर अतिरिक्त जुर्माना लगेगा.

क्या है FASTag का नया नियम?

यह नए नियम एनएचएआइ (NHAI) ने 17 फरवरी से लागू किए है. नए नियमों के तहत यदि आपके फास्टैग में बैलेंस नहीं है, तो आपको टोल से गुजरने के 60 मिनट पहले उसका रिचार्ज करना जरूरी है. यदि आप समय पर रिचार्ज नहीं कर पाते हैं, तो आप टोल से गुजरने के 10 मिनट बाद भी रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस समय सीमा में भी रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपको दोगुना टोल शुल्क भुगतान करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- Bank Holiday: जल्द निपटा लें अपने काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

ब्लैकलिस्टेड FASTag पर लगेगा डबल टोल टैक्स

अगर वाहन टोल पार करने के 15 मिनट बाद भुगतान करता है, तो लेट ट्रांजेक्शन पर ज्यादा चार्ज लग सकता है. वहीं,अगर आपका FASTag पहले से ब्लैकलिस्टेड है और आप टोल प्लाजा पर रिचार्ज करने की कोशिश करते हैं, तो आपका भुगतान नहीं होगा और डबल टोल देना होगा.

फास्टैग यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान

  • FASTag में हमेशा पर्याप्त बैलेंस रखें.
  • टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले ब्लैकलिस्ट स्टेटस चेक करें.
  • इसके साथ ही FASTag रिचार्ज समय पर करें ताकि लेट फीस से बच सकें.

ज़रूर पढ़ें