Vande Bharat: नए साल पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एलान, जानिए रूट और किराया

Vande Bharat: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी. इसकी जानकारी खुद केन्द्रीय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. वहीं उन्होंने एलान करते हुए बताया कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक बेड के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
first Vande Bharat sleeper train

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Vande Bharat: नए साल के मौके पर रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जहां देश को अब पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है. इसके लिए रेल प्रशासन ने स्लीपर ट्रेन के रूट का एलान भी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन 17 या 18 जनवरी को संचालित हो सकती है. भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई इस पहल से अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेन में भी आरामदायक रात भर की यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी. इसकी जानकारी खुद केन्द्रीय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. वहीं उन्होंने एलान करते हुए बताया कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक बेड के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. जिससे लंबे सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वो सोते हुए सफर कर सकते हैं.

लंबे सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और वो सोते हुए सफर कर सकते हैं.

वंदे भारत ट्रेनों में अभी चेयर सीट वाले कोच लगे हैं

बता दें कि अभी तक देश भर में जितनी भी वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है, उन सभी ट्रेनों में केवल चेयर सीट वाले कोच लगे हैं. इससे यात्री अभी केवल बैठकर ही सफर करते थे. लेकिन अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए नई वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है.

इतना होगा किराया

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के एलान के साथ-साथ इसका किराया भी जारी कर दिया है. यह स्लीपर ट्रेन गुवाहटी से हावड़ा के बीच चलेगी. जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में 3AC वाले कोच में सफर करने के लिए 2300 रुपए देना होगा. इसी पैसे में यात्रियों को खाना भी मिलेगा. वहीं 2AC में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 3000 रुपए और 1 AC के लिए 3600 रुपए किराया तय किया गया है.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल

रेलवे ने हाल ही में स्वदेशी मॉडल में तैयार की गई देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का हाई स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक किया. इस ट्रेन की हाईएक्ट स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे रही है. वहीं ट्रायल के समय ट्रेन की राइड क्वालिटी, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक और सुरक्षा सिस्टम की भी पूरी तरह जांच की गई.

ये भी पढ़ें-1 जनवरी से पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

ये हैं सुविधाएं

वंदे भारत ट्रेन में आधुनिक मॉडल से बना मॉडर्न टॉयलेट भी दिया गया है, जिसमें हाथ धोने के लिए सेंसर लगे हैं. यह सुविधा बुजुर्ग यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं इसमें इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी लगाई गई है. इसके लिए ट्रेन में निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा, इमरजेंसी के स्थिति में यात्री ट्रेन प्रबंधन और लोको पायलट से सीधे बात कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें