Flipkart Diwali Sale 2025: फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल, सस्ते में मिल रहे Apple से लेकर Samsung तक के फोन
Big Bang Diwali Sale शुरू
Big Bang Diwali Sale: अगर आप इस दिवाली के सीजन में मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दिवाली के मौके पर हर बार की तरह इस बार भी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए नई सेल लेकर आ चुकी है. यहां आप कम से कम दामों में कई आइटम खरीद सकते हैं. Big Bang Diwali Sale में आप भारी डिस्काउंट के साथ धमाकेदार फीचर्स वाले Apple, Samsung, Google के प्रीमियम स्मार्टफोन्स कम दामों में खरीद सकते हैं.
Flipkart Big Bang Diwali Sale चालू
ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart हर साल त्योहारों के सीजन में अपने ग्राहकों के लिए सेल लाता है, जिसमें हर आइटम पर छूट मिलती है. कंपनी दिवाली के मौके पर एक और सेल लेकर आई है, जिसका नाम है Big Bang Diwali Sale और यह चालू भी हो चुका है. इस सेल में आप iphone, google, samsung के महंगे फोन्स को बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं.
मात्र इतने रुपये में मिलेगा iPhone 16
iPhone जो कि हर किसी की पहली पसंद होता है और सभी यही चाहते हैं कि कम दामों में iphone मिल जाए. तो यह समय iPhone दीवानों के लिए बिल्कुल सही है. flipkart Big Bang Diwali Sale में आप iPhone 16 को मात्र 68,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है. वहीं एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो आप 48,650 रुपये तक बचा सकते हैं.
ये है Samsung Galaxy S25 की सेल प्राइस
वहीं अब सैमसंग की बात करें तो Samsung Galaxy S25 की कीमत 80,999 रुपये है.लेकिन जब आप इसे Big Bang Diwali Sale में खरीदेंगे तो यह मात्र 74,999 में मिल जाएगा. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+10+12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. इस फोन में आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करके और भी पैसे बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Realme ने लॉन्च किया दुनिया का पहला कलर बदलने वाला फोन! खरीदने पर तगड़ा ऑफर, जानिए कीमत
Google Pixel 9 पर 31% डिस्काउंट
गूगल के फोन की बात करें तो Google Pixel 9 प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये है. अगर आप इसे Big Bang Diwali Sale में खरीदते हैं तो यह आपको 31% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 54,999 में मिल जाएगा. इस फोन में आपको 12GB तक का रैम सपोर्ट मिलता है. इसमें आपको बैंक ऑफर भी मिल जाएगा. SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 5% एक्स्ट्रा बचत पा सकते हैं.