Gold Price Crash Today: धड़ाम से गिरे सोने के भाव! आज 5240 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानें लेटेस्ट रेट

Aaj Sone Ka Bhav: सोने के दाम में लगातार गिरावट होती जा रही है. एक सप्ताह में आज तक 24 कैरेट गोल्ड के दाम 5240 रुपए कम हो गए हैं. जानिए गोल्ड के लेटेस्ट रेट क्या हैं-
Gold Price Today ₹5240 drop latest gold rates 22 24 carat in 10 cities

सोना हुआ सस्ता

Gold Price Today: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दिवाली के एक सप्ताह पहले जहां सोने के दाम में 5780 रुपए का इजाफा हुआ था. वहीं, अब पिछले एक सप्ताह में सोने के दाम धड़ाम से गिर गए हैं. 18 अक्टूबर से एक सप्ताह में आज तक 24 कैरेट सोना 5240 रुपए सस्ता हो गया है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड में 4800 रुपए की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 125770 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.

24 कैरेट गोल्ड 5240 रुपए सस्ता

धनतेरस के दिन यानी 18 अक्टूबर से अब तक एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 5240 रुपए सस्ता हो गया है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड में 4800 रुपए की गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125770 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 115300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.

जानें 10 प्रमुख शहरों में सोने के दाम

शहर 22 कैरेट गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)24 कैरेट गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली115300125770
मुंबई 115150 125620
अहमदाबाद 115150 125670
चेन्नई 115150125620
कोलकाता 115150125620
हैदराबाद 115150 125620
जयपुर 115300125770
भोपाल 115150125670
लखनऊ 115300125770
चंडीगढ़ 115300125770

क्या हैं चांदी के भाव?

चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी भी लगातार दूसरे सप्ताह सस्ती हुई है. एक सप्ताह में चांदी की कीमत में 17000 रुपए की गिरावट आई है. आज 26 अक्टूबर को यह एक किलो चांदी की कीमत 155000 रुपए प्रति किलो है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 21st installment: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? जानिए क्या है अपडेट

बता दें कि दिवाली के पहले सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल आया था.

ज़रूर पढ़ें