Gold Silver Price Today: आज 15 दिसंबर सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए लेटेस्ट प्राइस
आज 15 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
Gold Silver Price Today: पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतों पर सबकी नजर है. एक तरफ जहां सोना दिन पर दिन आसमान छू रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ चांदी ने भी काफी तेज रफ्तार भरी है. कीमतों में लगातार उछाल होने के बावजूद भी सोना-चांदी की खूब बिक्री हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज यानी 15 दिसंबर 2025 को देशभर में गोल्ड और सिल्वर के क्या दाम हैं.
आज सोना-चांदी का भाव
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के रिपोर्ट के अनुसार, आज 15 दिसंबर 2025 को स्थानीय मार्केट में सोने का भाव 1.34 लाख रुपये/10 ग्राम के करीब चल रहा है, जबकि चांदी 1.98 लाख रुपये/किलो के आसपास है. वहीं पिछले दिनों शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट गोल्ड 1,32,710 रुपये/10 ग्राम के करीब था.
सर्राफा बाजार ये है कीमत
बता दें कि सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,33,900 रुपये/10 ग्राम के करीब चल रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,740 रुपये/10 ग्राम के करीब है. वहीं चांदी की बात करें तो यह 1,97,900 रुपये/किलो के करीब है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतें वर्तमान में महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस स्तर (resistance level) से नीचे स्थिर हैं, जो बाजार में कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान (positive trend) का संकेत देता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने को 1,31,000 से 1,32,000 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. यदि सोने की कीमतें 1,35,000 रुपये का स्तर पार कर लेती हैं, तो कमजोर भारतीय रुपये और सुरक्षित निवेश (safe haven) की बढ़ती मांग के कारण, सोने का भाव बहुत जल्द ही 1,37,000 रुपये से 1,40,000 रुपये तक पहुंच सकता है.
चांदी में गिरावट देखी गई
वहीं चांदी की बात करें तो, इसकी कीमतों ने 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद तेजी से गिरावट देखी गई है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग और अल्पकालिक बाजार में नरमी (short-term softness) का परिणाम है. हालांकि, विश्लेषकों का यह भी मानना है कि चांदी में तेजी का रुझान तब तक बना रहेगा जब तक कीमतें अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तरों से ऊपर स्थिर रहती हैं.
ये भी पढ़ें-Gold Rates Today: सोने के दामों में फिर आई तेजी, जानिए 24 कैरेट का ताजा भाव
कहां तक जा सकता है चांदी ?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चांदी को 1,80,000 से 1,81,000 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. अगर यह स्तर टूटता है, तो कीमतें और गिर सकती हैं. ऊपरी स्तर पर 1,95,000-2,00,000 रुपये एक महत्वपूर्ण रुकावट है. इस रेंज के ऊपर जाने पर नए रिकॉर्ड बन सकते हैं, जबकि 1,90,000 रुपये से नीचे जाने पर बाजार में और गिरावट आ सकती है.