Gold Silver Rate: सोने के दाम में तेजी, चांदी हो गई इतने रुपये सस्ती, देखिए लेटेस्ट रेट
सोने और चांदी की कीमतों आज फिर हुआ बदलाव
Gold Price Today India: पिछले कई महीनों से लगातार सोना-चांदी की कीमतों पर उछाल देखने को मिल रहा है. कभी-कभार गिरावट भी दर्ज की जाती है. शुक्रवार को मार्केट बंद होने वाले दिन कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव दर्ज की गई. कभी सोना ने रफ्तार पकड़ी तो कभी चांदी ने. शुक्रवार को चांदी में सुबह से ही उछाल देखने को मिली लेकिन शाम होते-होते गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को 439 रुपए प्रति किलो में गिरावट दर्ज की गई. वहीं सोना शुरुआत में गिरावट से शुरू होगा लेकिन बंद होने के समय एक बार फिर उछाल मार गया.
यह भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आधार पर है. शुक्रवार 19 दिसंबर को चांदी आल टाइम हाई पर रही. इस दिन चांदी की कीमत 2,08,603 प्रति किलो तक गई लेकिन बाजार बंद होते समय 439 अंक की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही सोना की अगर बात की जाए तो इसकी शुरुआत तेजी के साथ हुई थी लेकिन बाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई. सोना में पिछले दिनों की बंद की तुलना में 966 रुपए गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद भाव 1,33,555 रुपए पहुंच गया लेकिन बाद में फिर उछाल देखने को मिली, जिसके बाद अब कुल 1,34,206 रुपए में 10 ग्राम सोना मिलेगा.
जानें सोने का भाव
अगर घरेलू बाजार की बात की जाए तो 24 कैरेट सोना 1,31,779 रुपए, 22 कैरेट 1,28,620 रुपए, 20 कैरेट 1,17,280 रुपए, 18 कैरेट 1,06,740 रुपए और 14 कैरेट सोने की कीमत 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तय की गई है. यह दर शुक्रवार के हिसाब से है. दिन भर सोना-चांदी की कीमतों पर उतार-चढ़ाव बना रहता है. ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको वर्तमान की कीमतों के आधार पर ही खरीदें.
ये भी पढ़ेंः ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर बुलडोजर… अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले पर योगी सरकार को घेरा
चांदी भी 1000 रुपए हुई सस्ती
घरेलू बाजार में सोना के साथ ही चांदी में भी मामूली सी गिरावट दर्ज की गई है. जहां चांदी गुरुवार को 2,01,120 रुपए में बंद हुई तो वहीं, शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 1053 रुपए टूटकर 2,00,067 रुपए हो गई. यह सिर्फ सोना-चांदी की कीमत न कि आभूषण की. अगर आप आभूषण लेने जाएंगे तो आपको मेकिंग चार्ज के साथ ही जीएसटी भी पेड़ करनी होगी. यानी यह आभूषण का फाइनल रेट नहीं है.