अब एंड्रायॅड यूजर्स भी AirDrop पर शेयर कर सकेंगे फाइल, जानिए किस डिवाइस पर रिलीज हुआ खास फीचर

Google Airdrop Alternative: फाइल शेयरिंग के लिए एंड्रॉयड फोन में गूगल का क्विक शेयर ऐप आता है. ये ऐप अभी तक यह क्रॉस-प्लेटफॉर्म के लिए कंपेटिबल नहीं था.
Google new Quick Share Airdrop Feature

गूगल न्‍यू फीचर

Google File Sharing Feature: गूगल ने एप्पल के एयरड्रॉप फीचर को क्रेक कर लिया है. अब एंड्रॉयड यूजर्स भी एयरड्रॉप सुविधा का लाभ ले सकेंगे. एप्पल का ये खास फीचर अपने यूजर्स को सेक्‍योर और तेजी से फाइल शेयर करने की सुविधा देता है. एप्पल इकोसिस्टम के सबसे खास फीचर को अब एंड्रॉयड यूजर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे.

एंड्रॉयड यूजर्स कैसे करें एयरड्रॉप?

फाइल शेयरिंग के लिए एंड्रॉयड फोन में गूगल का क्विक शेयर ऐप आता है. ये ऐप अभी तक क्रॉस-प्लेटफॉर्म के लिए कंपेटिबल नहीं था और एंड्रॉयड टू एंड्रॉयड फोन में फाइल शेयरिंग के लिए आता था. लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स क्विक शेयर से एप्पल के एयरड्रॉप के साथ फाइल एक्सचेंज कर सकते हैं.

इसका मतलब ये कि एंड्रॉयड यूजर क्विक शेयर से एयरड्रॉप के जरिए आईफोन पर फाइल्स भेज सकेंगे. वहीं इसी तरह ऐप्पल यूजर्स भी एयरड्रॉप से क्विक शेयर के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस पर फाइल्स शेयर कर पाएंगे.

कैसे इस्तेमाल करें फीचर?

बता दें कि अभी यह फीचर केवल Google Pixel 10 डिवाइस पर अवेलेबल है. आगे चलकर इसे बाकी डिवाइस पर भी रोल आउट किया जा सकता है. अगर आप अपने Pixel 10 से अपने iPhone वाले दोस्त के साथ फाइल शेयर करना चाहते हैं तो अपने iPhone में एयरड्रॉप पर जाकर Discoverable To Everyone पर क्लिक करें, जिससे ये यह क्विक शेयर में विजिबल हो जाएगा. इसे सेलेक्ट करें और फाइल शेयर कर दें. इसी तरह आप अपने आईफोन से एंड्रॉयड में भी फाइल शेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BSNL Prepaid Plan: यूजर्स को झटका, बिना कीमत बढ़ाए महंगे हुए BSNL की प्रीपेड प्लान्स

अगर आप सोच रहे हैं कि इस क्रॉस-प्लेटफॉर्म फीचर और एप्पल और गूगल ने मिलकर बनाया है तो ऐसा नहीं है. गूगल ने इसके लिए एप्पल से कोई मदद नहीं ली है. गूगल ने इसके लिए एप्पल से बातचीत भी नहीं की थी. हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि गूगल आगे चलकर इस पर काम करने के लिए ऐप्पल से हाथ मिलाने के लिए तैयार है.

ज़रूर पढ़ें