Google’s 27th Birthday: 27 साल का हुआ गूगल, स्पेशल डूडल के साथ कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट
गूगल के 27वें जन्मदिन का डूडल
Google’s 27th Birthday: सर्च इंजन गूगल आज 27 साल का हो गया हैं. जी हां, आपने सही सुना… दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन “Google” का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर गूगल ने डूडल को बेहतरीन तरह से प्रेजेंट किया है.
गूगल ने पूरे किए 27 साल
हमारे-आपके पसंदीदा सर्च इंजन गूगल ने अपने सफर के 27 साल पूरे कर लिए हैं. गूगल केवल मात्र एक सर्च इंजन नहीं है बल्कि इसे नॉलेज का भंडार कहा जाता है. इसमें हमें अपने छोटे से छोटे सवालों का जवाब मिल जाता है. हर मिनट लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. गूगल ने इतने सालों में हम सबके जीवन काे आसान बनाने का काम किया है. गूगल अब र्सिफ सर्च इंजन तक सीमित नहीं रहा है बल्कि जीमेल, गूगल फोटोज, गूगल मैप्स और यहां तक की अब Gemini AI के रूप में भी ये हम तक अपनी सुविधाएं पहुंचा रहा है.
गूगल ने तैयार किया शानदार डूडल
27 साल का सफर पूरे करने पर गूगल ने एक शानदार डूडल (Doodle) तैयार किया है. गूगल ने अपने जन्मदिन के दिन अपने इंटरफेस पर 90 के दशक की वापसी की है. गूगल ने अपने बर्थडे पर अपने डूडल को अपने 27 साल पुराने लोगो की तरह तैयार किया है. गूगल ने इस डूडल को रंगीन बनाया है. ये डूडल Google के अब तक के सफर और उपलब्ध्यिों को दर्शाता है, तो वहीं पुरानी यादों को भी ताजा करता है.

ये भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किया 30 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेंगे कई फायदे
गैरेज शुरू हुआ Google का सफर
छोटे से गैरेज से शुरू हुआ गूगल आज विश्व की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी बन गई है. साल 1998 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने कलिफोर्निया के मेनलो पार्क शहर के एक गैरेज से Google की शुरुआत की थी. “दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और उसे सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाना” – इस उद्देश्य से गूगल की शुरुआत की गई थी, जो आज सफल होता दिख रहा है. बता दें कि वर्तमान में गूगल के सीईओ के तौर पर भारत के सुंदर पिचाई कार्य कर रहे हैं.