FASTag को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सिर्फ 3000 रुपये में कर सकेंगे एक साल सफर

सरकार अब फास्ट टैग के लिए एक नई पास सुविधा शुरु करने जा रही है. जिसके तहत 3000 रुपये के पास में आप एक साल तक टोल फ्री यात्रा कर पाएंगे. इसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से की जाएगी.
FASTag

FASTag

FASTag: फास्ट टैग को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार अब फास्ट टैग के लिए एक नई पास सुविधा शुरु करने जा रही है. जिसके तहत 3000 रुपये के पास में आप एक साल तक टोल फ्री यात्रा कर पाएंगे. केंद्रिय मंत्री ने इस बात का ऐलान एक्स पर पोस्ट कर किया. इसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से की जाएगी.

यह सालान पास केवल नॉन कमर्शियल प्राइवेट वाहनों के लिए लागु होगा और देश के सभी नेशनल हाइवेज पर लागू रहेगा. इस पास से आप एक साल या 200 यात्राओं (जो पहले खत्म हो) तक पूरे देश में टोल फ्री यात्रा कर पाएंगे. आप इस पास को राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर जाकर बनावा सकते हैं.

तीव्र और सुगम यात्रा का अनुभव

इस नए पास का ऐलान करते हुए केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, “यह नीति 60 किमी की सीमा के भीतर स्थित टोल प्लाजा के बारे में लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करती है और एकल, किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाती है. प्रतीक्षा समय को कम करके, भीड़भाड़ को कम करके, तथा टोल प्लाजा पर विवादों को न्यूनतम करके, वार्षिक पास का उद्देश्य लाखों निजी वाहन मालिकों को तीव्र और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.”

यह भी पढ़ें: मेटा के दूसरे एप्स की तरह अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads, साथ ही मिलेंगे कई नए फिचर्स

क्या होंगे फायदे?

इस नए पास के आम लोगों को कई फायदें मिलेंगे. इसमें 3000 रुपये में 200 यात्राओं या साल भर के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. जो काफी किफायती होगा. लेकिन अगर आप 200 यात्राओं के लिए अलग-अगल टोल भरेंगे तो अमाउंट 3000 रुपये से कहीं ज्यादा होगा. इसके साथ ही आप एक बार पेंमेंट करके साल भर यात्रा कर सकते हैं और बार-बार पेंमेंट करने की तकलीफ से बच सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें