IIT Indore Vacancy 2026: आईआईटी इंदौर में असिस्टेंट-एसोसिएट प्रोफेसर बनने का मौका, जानिए कैसे करें अप्लाई
IIT Indore Vacancy 2026: आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए कुछ विभागों में भर्ती निकाली हैं. ये विभाग हैं-सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स और एस्ट्रोनॉमी/एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस इंजीनियरिंग.
आईआईटी इंदौर ने खोला भर्ती
IIT Indore Vacancy 2026: देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड I और II) और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह मौका उन युवाओं के लिए है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यहां कुल 38 पद उपलब्ध हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट www.iiti.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईआईटी इंदौर ने किन विभागों में निकाली भर्ती ?
आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए कुछ विभागों में भर्ती निकाली हैं. ये विभाग हैं-सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स और एस्ट्रोनॉमी/एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस इंजीनियरिंग. वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर की वैकेंसी केवल स्कूल ऑफ इनोवेशन में उपलब्ध है.
क्या है शैक्षिक योग्यता ?
- असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II के लिए संबंधित विषय में अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ Ph.D. या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं यह पद कॉन्ट्रैक्ट आधारित है.
- असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के लिए Ph.D. धारक होना जरूरी. वहीं कम से कम 3 साल का इंडस्ट्री, रिसर्च या टीचिंग अनुभव होना चाहिए.
- एसोसिएट प्रोफेसर के लिए संबंधित ब्रांच में Ph.D. अनिवार्य है. इसके अलावा M.Tech, M.Des, M.Arch में फर्स्ट क्लास या समकक्ष अंक होना जरूरी. इसके अलावा, कम से कम 6 साल का टीचिंग, रिसर्च, इंडस्ट्री अनुभव जिसमें से 3 साल का अनुभव असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होना अनिवार्य.
कितनी आयु होनी चाहिए ?
- असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I के लिए अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
- वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II के अधिकतम 35 वर्ष हो.
कितनी मिलेगी सैलरी ?
| पद | पे लेवल | न्यूनतम बेसिक पे प्रति माह | HRA और अन्य भत्तों के साथ मासिक वेतन |
| असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II | 10 | 70,900 रुपए | 1,37,578 रुपए |
| असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I | 12 | 1,01,500 रुपए | 1,92,046 रुपए |
| एसोसिएट प्रोफेसर | 13A2 | 1,39,600 रुपए | 2,59,864 रुपए |
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले आईआईटी इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट www.iiti.ac.in
- पर जाएं.
- इसके बाद Career सेक्शन में जाकर Advertisement for Faculty Recruitment (IITI/FACREC/2025/DEC/08) लिंक पर क्लिक करें.
- Apply Online विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
- पासपोर्ट साइज फोटो JPG/JPEG फॉर्मेट में और 1MB से कम साइज में अपलोड करें.
- सभी अन्य डॉक्यूमेंट्स भी 1MB से कम साइज में अपलोड करें.
- जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें.