New Feature: Instagram ने एप में जोड़ा नया फीचर, अब Reels की बना पाएंगे सीरीज
सांकेतिक तस्वीर
New Feature: आज के दौर में लोग लंबे आर्टिकल्स पढ़ना और लंबी वीडियो देखना कम पसंद करते हैं, यही वजह है कि शॉर्ट वीडियो और रील्स का दौर तेजी से बढ़ा है. कुछ ही सेकेंड्स या मिनटों में जरूरी जानकारी मिल जाने से ये फॉर्मेट लोगों की पसंद बन चुका है.
इंस्टाग्राम, जो शॉर्ट वीडियो कंटेंट के लिए जाना जाता है, अब क्रिएटर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लेकर आया है. इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी Meta ने हाल ही में ‘Link Reels’ फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से क्रिएटर्स अपनी रील्स को आपस में लिंक करके उन्हें एक सीरीज की तरह पेश कर सकते हैं. इससे क्रिएटर्स अपनी कहानी या थीम को व्यवस्थित तरीके से दिखा सकेंगे. दर्शकों के लिए पूरी सीरीज एक साथ और आसानी से देख पाना संभव होगा.
यह फीचर कैसे काम करेगा?
क्रिएटर्स नई या पहले से पोस्ट की गई रील को दूसरी रील से लिंक कर सकते हैं. अगर कोई खास टॉपिक या थीम पर रील्स बनी हैं, तो उन्हें सीरीज के रूप में पेश करना आसान होगा. दर्शकों को बार-बार पूरी फीड स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पुरानी रील में नई लिंक कैसे जोड़ें?
नई रील पोस्ट करते समय कैप्शन बॉक्स के नीचे लिंक का ऑप्शन मिलेगा. अपनी पुरानी रील पर जाएं और दाईं ओर दिए गए ऑप्शन पर टैप करें. अगर अभी तक कोई लिंक नहीं है तो Add linked reel चुनें.अगर पहले से लिंक मौजूद है तो Edit linked reel से उसे बदला या अपडेट किया जा सकता है.
ये भी पढें: Bank Holiday in September: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने काम, देखें पूरी लिस्ट
एडिट या अनलिंक करने का ऑप्शन
क्रिएटर्स लिंक की गई रील को कभी भी एडिट कर सकते हैं. अगर किसी रील को अनलिंक कर दिया जाए, तो वह अब दूसरी रील से जुड़ी हुई नहीं दिखेगी.
क्रिएटर्स के लिए क्यों खास?
आजकल क्रिएटर्स कॉमेडी, शॉर्ट स्टोरीज और जानकारियों को सीरीज के रूप में पेश करना पसंद करते हैं. इस फीचर से कंटेंट को व्यवस्थित और आकर्षक तरीके से ऑडियंस तक पहुंचाना आसान होगा. दर्शकों को पूरी सीरीज आसानी से और बिना रुकावट देखने का मौका मिलेगा.