Vande Bharat Express: जम्मू से श्रीनगर के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने दिया बड़ा अपडेट

Jammu to Srinagar: रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अक्टूबर या नवंबर के भीतर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. जम्मू रेल मंडल पूरी तैयारी में जुटा है, ताकि ट्रेन के संचालन में कोई बाधा न आए.
Vande Bharat Express Train

वंदे भारत ट्रेन

Jammu Srinagar Vande Bharat Express: जम्मू-कश्मीर में रेल यात्रियों के लिए एक खबर सामने आई है, जहां रेलवे विभाग जम्मू से श्रीनगर के बीच सीधे वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का औपचारिक घोषणा करने वाला है. वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद जम्मू और श्रीनगर के लोगों के लिए यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा.

इस महीने से चलेगी ट्रेन

दरअसल, जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को पहले कटरा जाना पड़ता है, जबकि श्रीनगर से लौटने वाले यात्रियों को भी कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरकर दूसरे साधनों से जम्मू आना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए जम्मू रेल मंडल की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है और आवश्यक ढांचा तैयार कर लिया गया है. वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अक्टूबर या नवंबर के भीतर श्री माता वैष्णो देवी कटरा–श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा सकती है. जम्मू रेल मंडल पूरी तैयारी में जुटा है, ताकि ट्रेन के संचालन में कोई बाधा न आए.

यात्रियों को मिलेगी राहत

नए प्रावधान के तहत ट्रेन सीधे जम्मू से श्रीनगर तक संचालित होगी. इससे जम्मू और कश्मीर घाटी के बीच तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा संभव होगी. देश-विदेश से श्रीनगर आने वाले पर्यटकों को भी अब सीधा कनेक्शन मिलेगा. इससे धार्मिक पर्यटन और घाटी के पर्यटन कारोबार दोनों को लाभ होगा.

यह भी पढ़ें- एमपी के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें कैंसिल, 25 के बदले रूट, जानिए नया शेड्यूल

बचा हुआ कार्य दिसंबर में होगा पूरा

अगर जम्मू से श्रीनगर के बीच रेलवे कार्य की बाते करें तो, यह काफी हद तक पूरा हो चुका है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष दिसंबर तक बचा हुआ अधूरा काम पूरा हो जाएगा. दोनों रेलवे स्टेशनों को आपस में जोड़ने वाला पुल भी लगभग तैयार हो चुका है. विस्तारीकरण के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन न केवल वंदे भारत बल्कि भविष्य में अन्य प्रीमियम ट्रेनों को भी संभालने की क्षमता रखेगा.

ज़रूर पढ़ें