Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहीण योजना की 2.43 करोड़ बहनें आज ही निपटा लें ये काम, वरना अटक जाएगी अगली किस्त!

Ladki Bahin Yojana e-KYC last date: प्रदेश सरकार ने माझी लाडकी बहीण योजना के हितग्राही के लिए इसका लाभ जारी रखने के लिए E-KYC प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है.
Majhi Ladki Bahin Yojana e-KYC Last date

माझी लड़की बहिन योजना ई-केवाईसी अंतिम तिथि

Majhi Ladki Bahin Yojana: माझी लाडकी बहीण योजना की 2.43 करोड़ से अधिक हितग्राही महिलाओं के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी महाराष्ट्र में रहती हैं और हर महीने मांझी लाडकी बहीण योजना के तहत 1500 रुपये पा रहीं है तो आज ही ये काम निपटा लें, वरना आपकी अगली किस्‍त रुक सकती है.

हितग्राहियों के लिए E-KYC जरूरी

दरअसल, प्रदेश सरकार ने माझी लाडकी बहीण योजना के हितग्राही के लिए इसका लाभ जारी रखने के लिए E-KYC प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का लाभ लगातार मिलता रहे, इसके लिए सभी पात्र महिलाओं को E-KYC प्रक्रिया पूरी करना बेहद जरूरी है.

E-KYC की अंतिम तारीख

E-KYC करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है. इसके बाद योजना का लाभ रुक जाएगा. इसको लेकर मंत्री ने योजना से जुड़ी सभी महिलाओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द E-KYC पूरा कर लें, ताकि बिना किसी रुकावट योजना का लाभ मिल सके. ऐसे में अगर आप या आपके परिवार की महिला इस योजना की लाभार्थी हैं, तो बिना किसी देरी आज ही E-KYC प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि हर महीने मिलने वाले 1500 रुपये बिना किसी रुकावट खाते में आते रहें.

E-KYC करने का प्रोसेस

योजना के लिए e-KYC करना बेहद आसान है. आप महज कुछ आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके आसानी से प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in जाएं
  • होमपेज पर e-KYC बैनर पर क्लिक करें. इसके बाद e-KYC फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें.
  • Send OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे डालकर Submit करें.
  • सिस्टम जांच करेगा कि आपकी e-KYC पहले से हुई है या नहीं.
  • अगर पहले से हुई है, तो संदेश आएगा. “आपकी e-KYC पहले ही पूरी हो चुकी है.”
  • अगर नहीं हुई है, तो सिस्टम जांचेगा कि आपका नाम पात्र सूची में है या नहीं.
  • अब पति या पिता का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें. OTP प्राप्त कर Submit करें.
  • अब अपनी जाति श्रेणी (Caste Category) चुनें और दो घोषणाएं करें. पहला – परिवार में कोई सरकारी नौकरी या पेंशन नहीं ले रहा है और दूसरा – परिवार में केवल एक विवाहित और एक अविवाहित महिला ही योजना का लाभ ले रही है.
  • चेक बॉक्स टिक करें और Submit बटन दबाएं. आपकी केवाईसी पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें: Samadhan Yojana: बकाया बिल भुगतान का सुनहरा मौका, 100 प्रतिशत तक माफ होगा सरचार्ज, जानिए लास्ट डेट

क्या है माझी लाडकी बहीण योजना?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई एक स्कीम है. इसके तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए हर महीने 1500 रुपये की सहायता दी जाती है. ये राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है. इसकी शुरुआत 28 जून 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कई गई थी. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को हर माह राशि जारी की जाती है. अब तक इसकी 16 किस्त जारी की जा चुकी हैं. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके स्वास्थ्य व पोषण में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है. 

ज़रूर पढ़ें