सिर्फ 9.99 लाख में लॉन्च हुई नई Mahindra Thar Facelift, Thar Roxx के फीचर्स के साथ हुई और ज्यादा दमदार
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट
New Mahindra Thar Facelift: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अगर कोई नाम स्टाइल, पावर और ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर है तो वो है Mahindra Thar. तकरीबन 5 साल पहले इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था. आज कंपनी ने थार थ्री-डोर के नए फेसलिफ्ट मॉडल को ओफ्फिशली लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है. नई थार अब दो नए रंगों बैटलशिप ग्रे और टैंगो रेड में दिखाई देगी. बाहर से देखने पर ये वही दमदार थार है, लेकिन डिटेल्स में झाँकेंगे तो कुछ नए ट्विस्ट ज़रूर मिलते हैं.
नया ग्रे शेड शामिल किया गया है
Mahindra Thar 3-डोर में अब नया ग्रिल दिया गया है जिसमें बॉडी-कलर डिटेलिंग है और साथ ही Roxx से लिया गया नया ग्रे शेड भी शामिल किया गया है. बाकी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. इसका स्टाइलिंग अब भी रफ-टफ, क्लासिक और दमदार है, जो कि 3-डोर में और भी आकर्षक दिखती है. दिखने में यह रॉक्स से भी बेहतर लगती है. हालांकि अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन वही पुराना रखा गया है लेकिन रियर सेक्शन में अब पार्किंग कैमरा, रियर वॉशर और वाइपर दिए गए हैं. सुविधा के लिहाज़ से फ्यूल लिड को ड्राइवर सीट से खोलने का ऑप्शन भी जोड़ा गया है.
ये हैं धांसू फीचर्स
इसके इंटीरियर में भी कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिसमें नया टच स्क्रीन और स्टीयरिंग व्हील शामिल है. 10.25 इंच के टचस्क्रीन में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अब कार में चढ़ना-उतरना आसान हो गया है क्योंकि पिलर-माउंटेड ग्रैब-हैंडल्स दिए गए हैं. पावर विंडो स्विचेज़ को डोर पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है जिससे इस्तेमाल और भी सहज और आसान हो गया है.
स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट्स इत्यादि. खास बात यह है कि इस टचस्क्रीन में ‘एडवेंचर स्टैट्स’ नाम का एक फीचर दिया गया है जो अल्टीट्यूड, बैंक एंगल, पिच और यॉ एंगल जैसे पैरामीटर्स दिखाता है, जो ऑफ-रोडिंग प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक साबित होगा.
इतनी है कीमत
महिंद्रा ने अपडेटेड थार 3-डोर की नई वेरिएंट लाइन-अप भी जारी की है. अब यह एसयूवी अलग-अलग इंजन और ड्राइवट्रेन कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसमें 1.5L डीज़ल (D117 CRDe), 2.2 लीटर mHawk डीज़ल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए हैं. गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों का ऑप्शन मिलता है. नई थार की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट 16.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
ये भी पढ़ें-पावर स्टार पवन सिंह ने खरीदी 3 करोड़ की Land Cruiser LC300 GR-Sport, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान
नए और मॉडर्न फीचर्स का बेहतरीन मिश्रण
कई ग्राहकों को उम्मीद थी कि कंपनी इसमें 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स और रॉक्स वाला एडवांस्ड सस्पेंशन देगी, लेकिन यह फीचर्स अब भी 3-डोर थार से थार से दूर रखे गए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो अपडेटेड महिंद्रा थार 3-डोर पुराने क्लासिक अंदाज़ के साथ नए और मॉडर्न फीचर्स का बेहतरीन मिश्रण है. अब भी उन युवाओं और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए ड्रीम एसयूवी बनी रहेगी जो ताकत और पर्सनैलिटी में कोई समझौता नहीं करना चाहते.